सुष्मिता सैन भारत की तरफ से मिस यूनिवर्स का ख़िताब जितने वाली पहली लड़की थी. मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता ने फिल्मो की और रुख किया और एक सफल बॉलीवुड अभिनेत्री भी बनी. सुष्मिता न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि एक मजबूत कद काठी की अभिनेत्री है. बॉलीवुड के कई हीरो इनके सामने छोटे पड़ जाते है. आपको बता दें सुष्मिता की उम्र 42 साल है लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. आजकल सुष्मिता एक बारे फिर चर्चा में है. और इस बार वजह है उनकी एक फैशन शो में रैंप वाक के लिए पहनी गई ड्रेस.
हाल ही में इन्टरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही अहि. जिनमे सुष्मिता सेन ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन रखी है और इसके अंदर इन्होंने स्किन कलर की एक और ड्रेस भी पहन रखी है. इस ड्रेस में सुष्मिता काफी जच रही है और इस खूबसूरत ड्रेस में वे एकदम कातिलाना नजर आ रही है.
सुष्मिता सैन काफी लम्बी भी है जिसकी वजह से ये ड्रेस इनपर काफी खूबसूरत लग रही है. इनकी लंबाई लगभग 5 फुट 9 इंच और वजन लगभग 55 किलोग्राम है। इनकी आँखों का कलर लाइट ब्राउन और बालों का कलर ब्लैक है। ये अपनी फिटनेस और बॉडी फिगर पर काफी ज्यादा ध्यान देती हैं और नियमित तौर पर एक्सरसाइज भी करती हैं
आपको जानकर हैरानी होगी की सुष्मिता ने शादी नहीं की है लेकिन वे अब तक कई बेटियों को गोद ले चुकी है. और उन अनाथ बच्चियों को सुष्मिता एक माँ का प्यार दे रही है. सुष्मिता न सिर्फ उन्हें साथ रख रही है बल्कि उनके रहने से पढने तक का हर तरह का खर्च भी उठती है और उन्हें अपनी सगी बेटियों से भी ज्यादा प्यार करती है.
0 Comments