Recent Posts

ये लड़की 2035 तक न तो किसी से प्यार कर सकती है और न ही शादी, मजबूरी जानकर आप तारीफ करेंगे



Source-www.google.com
आज के समय में लड़के और लड़कियां इतनी ज्यादा मॉडर्न हो गए हैं कि जवान होते ही गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनाना शुरु कर देते हैं। सभी लड़के एवं लड़कियां बड़े होते ही प्यार-मोहब्बत करने लगते हैं। 22-24 साल की उम्र में आते-आते लोग शादी भी कर लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2035 तक न ही किसी से प्यार कर सकती है और न ही किसी से शादी कर सकती है। जी हां दोस्तों यह सुनकर भले ही आपको अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है।

Source-www.google.com
इस लड़की का नाम अलीशा लोरशन है जिसकी उम्र मात्र 17 साल है। अलीशा लोरशन का जन्म अमेरिका के राज्य लुइसियाना में हुआ है। बचपन में टीवी देखते समय कार्टून सीरियल में अलीशा ने मंगल ग्रह को देखा था। उसी समय से अलीशा मंगल ग्रह के बारे में इतनी दिलचस्प हो गई कि हर समय मंगल ग्रह से जुड़ी हुई जानकारियों को पढ़ने लगी और जल्द ही उनका यह सपना साकार होने वाला है।

Source-www.google.com
दरअसल अलीशा अंतरिक्ष में जाना चाहती है और नासा ने इसके लिए एक शर्त रखी है कि यदि वह अंतरिक्ष में जाना चाहती है तो उसे 2035 तक न तो किसी से प्यार करना होगा और न ही किसी से शादी कर सकती है। अलीशा ने नासा के इस शर्त को मान लिया है और वह 2035 में मंगल ग्रह पर अपनी पूरी टीम के साथ जाएगी। अलीशा मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली महिला होगी। अलीशा मंगल ग्रह पर जाकर दो-तीन महीनों तक रुकेगी और वहां पर अपने रहने के लिए जगह भी बनाएगी। इतना ही नहीं बल्कि अलीशा मंगल ग्रह पर जाकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करेगी और उसे यह पता लगाना होगा कि मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments