Recent Posts

सलमान इन 5 लोगो को मानते है बेहद खास,हमेशा करते है इज्जत,चौथे को जान से ज्यादा मानते है

बॉलीवुड के 'दबंग' अभिनेता सलमान खान के लाखो करोड़ो फैन्स है उनकी हर छोटी बड़ी खबर को जानना उनके फैन्स की एक आदत सी बन चुकी है,सलमान खान भी अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते और उनकी हर ख्वाहिश को पूरा करने की भरपूर कोशिश करते है।देखा जाए तो सलमान खान यारो के यार है और इंडस्ट्री में उनके दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं है लेकिन आपको पता होगा की सलमान खान अपने दुश्मनों को कभी माफ़ नहीं करते है।

सलमान इन 5 लोगो को मानते है बेहद खास,हमेशा करते है इज्जत,चौथे को जान से ज्यादा मानते है
Third party image reference
आज हम सलमान खान के दुश्मनों की बात नहीं करेंगे लेकिन उन 5 लोगो के बारे में आपको बताने जा रहे है जो सलमान के सबसे करीबी है और वो उनकी काफी इज्ज़त करते है और उनकी कोई भी बात कभी नहीं टालते है,तो आइये जान लेते है इनके बारे में।
1.अनिल कपूर

Third party image reference
जैसा की सब जानते है सलमान खान ने अनिल कपूर के साथ दो से तीन फिल्मो में काम किया है,हाल ही में आई रेस-3 में भी सलमान खान और अनिल कपूर की जोड़ी साथ दिखी,सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था की अनिल की काम के प्रति एनर्जी काबिले तारीफ है और उन्हें अमिताभ बच्चन जैसा बड़ा एक्टर भी बताया था,इन दोनों की बड़े पर्दे पर काफी अच्छी बोन्डिंग देखने को मिलती है।
2.अमिताभ बच्चन

Third party image reference
सलमान खान अमिताभ बच्चन से जब भी मिलते है,उनके आँखों की चमक देखने लायक होती है,मानो उन्हें भगवान मिल गए हो।सलमान खान शुरू से ही अमिताभ जी के काफी बड़े प्रसशंक रहे है,फिल्म 'बाघबान' में जिस तरह सलमान ने रोल निभाया है उसी तरह उनका रिश्ता और प्यार रियल लाइफ में भी है,सलमान जब भी उनसे मिलते है उनके सेहत का हाल जरुर पूछ लेते है।
3.ऐश्वर्या राय

Third party image reference
भले ही ऐश्वर्या राय अब सलमान की जिंदगी में नहीं है लेकिन आज भी ऐसा माना जाता है की सलमान ऐश के चलते ही अभी तक कुंवारे रह गए।अब ऐश तो अभिषेक के साथ शादी कर चुकी है लेकिन फिर भी सलमान खान उनकी बहुत इज्ज़त करते है यही एक सच्चे जेंटलमैन की निशानी है।
4.सलीम खान

Third party image reference
सलमान के पिताजी सलीम खान जिन्होंने शोले की स्क्रिप्ट लिखी थी,सलीम खान फिल्मो के बहुत बड़े लेखक माने जाते है।सलमान उनके सेहत की हमेशा दुआएं करते है।और उनकी हर बात का आज भी सर झुकाकर अमल करते है,एक बात आपको बताते है सलमान एक फिल्म के लिए इतने करोड़ लेते है लेकिन आज भी वो अपने पिता से पॉकेट मनी मांगते है और सलीम खान पूछते है इतने पैसे क्यों चाहिए।
5.सुशीला चरक

Third party image reference
सलमान खान की माताजी का नाम है सुशीला चरक,जो सलमान के दिल के बेहद करीब है।सलमान खान आज भी अपने माँ की कोई भी बात नहीं टालते है,उनके लिए हर साल गणपति महोत्सव का बहुत बड़ा आयोजन किया जाता है।वे उनके माँ की छोटी से छोटी ख्वाहिश खुद पूरी करते है।

Post a Comment

0 Comments