Recent Posts

7 चालाकियां जो सेलिब्रिटी Red Carpet पर जाने से पहले अपने कपड़ों के साथ करती है

10 चालाकियां जो सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर जाने से पहले अपने कपड़ों के साथ करती है, आज इस पोस्ट में हम आपको दिखाएंगे कि सेलिब्रिटी अपने आप को किसी भी तरह के एक्सीडेंट और फोटोग्राफर की पहली नजर से बचाने के लिए किस तरह की चालाकियां करते हैं, जब भी वह रेड कार्पेट पर आते हैं|

1. पतला कैसे दिखे


7 चालाकियां जो सेलिब्रिटी Red Carpet पर जाने से पहले अपने कपड़ों के साथ करती है
via google images
जिन सेलिब्रिटी का थोड़ी बहुत तोंद निकला हुआ होता है वह इस तरह के टाइट ड्रेस पहन लेते हैं जिससे कि उनका पेट काफी पतला दिखाई देता है, आपने किम को तो देखा ही होगा|

2.Duct टेप का इस्तेमाल


via google images
बहुत सारी सेलिब्रिटी जिनके चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है वह डक्ट टेप का इस्तेमाल करती है ताकि उनका चेहरा खींचा हुआ दिखे जैसे कि लेडी गागा और मैडोना|

3. टाइट ड्रेस को लिमोजिन में भेजा जाता है


via google images
हर डिजाइनर चाहता है कि सेलिब्रिटी जब उनके कपड़े पहने तो वह काफी आरामदायक और शानदार दिखे इसलिए डिजाइनर लिमोजिन गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं ताकि सेलिब्रिटी उन्हें पहनकर लेट सके और उनके कपड़ों पर सल ना पड़े|

4. सहायक जरूरी है


via google images
हर सेलिब्रिटी अपने साथ एक सहायक को रख कर चलती है ताकि वह सेलिब्रिटी की ड्रेस को अच्छे से रिपोर्टर्स के सामने पेश कर सके|

5. बड़ी साइज के सैंडल पहनती है


via google images
पैरों में सूजन नहीं आ जाए इसलिए वह बड़ी साइज के जूते पहनते हैं तथा बची हुई साइज में प्रोटेक्टर लगा देते हैं|

6. टॉम क्रूज़ और कैमरून डियाज की हाइट सेम कैसे


via google images
आप सभी को पता है कि टॉम क्रूज की हाइट काफी कम है फिर भी वह कैमरून डियाज के बराबर कैसे दिख रहे हैं इसके लिए टॉम क्रूज ने स्पेशल जूते पहने थे जिससे कुछ सेंटीमीटर उनकी हाइट बढ़ गई थी|

7. Sweat pads


Post a Comment

0 Comments