10 चालाकियां जो सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर जाने से पहले अपने कपड़ों के साथ करती है, आज इस पोस्ट में हम आपको दिखाएंगे कि सेलिब्रिटी अपने आप को किसी भी तरह के एक्सीडेंट और फोटोग्राफर की पहली नजर से बचाने के लिए किस तरह की चालाकियां करते हैं, जब भी वह रेड कार्पेट पर आते हैं|
1. पतला कैसे दिखे
जिन सेलिब्रिटी का थोड़ी बहुत तोंद निकला हुआ होता है वह इस तरह के टाइट ड्रेस पहन लेते हैं जिससे कि उनका पेट काफी पतला दिखाई देता है, आपने किम को तो देखा ही होगा|
2.Duct टेप का इस्तेमाल
बहुत सारी सेलिब्रिटी जिनके चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है वह डक्ट टेप का इस्तेमाल करती है ताकि उनका चेहरा खींचा हुआ दिखे जैसे कि लेडी गागा और मैडोना|
3. टाइट ड्रेस को लिमोजिन में भेजा जाता है
हर डिजाइनर चाहता है कि सेलिब्रिटी जब उनके कपड़े पहने तो वह काफी आरामदायक और शानदार दिखे इसलिए डिजाइनर लिमोजिन गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं ताकि सेलिब्रिटी उन्हें पहनकर लेट सके और उनके कपड़ों पर सल ना पड़े|
4. सहायक जरूरी है
हर सेलिब्रिटी अपने साथ एक सहायक को रख कर चलती है ताकि वह सेलिब्रिटी की ड्रेस को अच्छे से रिपोर्टर्स के सामने पेश कर सके|
5. बड़ी साइज के सैंडल पहनती है
पैरों में सूजन नहीं आ जाए इसलिए वह बड़ी साइज के जूते पहनते हैं तथा बची हुई साइज में प्रोटेक्टर लगा देते हैं|
6. टॉम क्रूज़ और कैमरून डियाज की हाइट सेम कैसे
आप सभी को पता है कि टॉम क्रूज की हाइट काफी कम है फिर भी वह कैमरून डियाज के बराबर कैसे दिख रहे हैं इसके लिए टॉम क्रूज ने स्पेशल जूते पहने थे जिससे कुछ सेंटीमीटर उनकी हाइट बढ़ गई थी|
0 Comments