चित्तौडग़ढ़, 07 सितम्बर (उदयपुर किरण). भारतीय कुश्ती फेडरेशन के तत्वावधान पहली बार चित्तौडग़ढ़ में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता दंगल-2018 का आयोजन 27 सितम्बर से होगा. राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन की ओर से ही पहली बार अंडर-23 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता की पहली बार में ही मेजबानी चित्तौडग़ढ़ को दी गई है. जिला कुश्ती फेडरेशन की ओर से होने वाली चार दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी गई है. यह बात चित्तौडग़ढ़ सांसद एवं जिला कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को सांसद जन सुनवाई केन्द्र पर हुई पत्रकार वार्ता में कही.
इस दौरान सांसद जोशी ने कहा कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 350 व पुरूष वर्ग में 650 सहित करीब एक हजार खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. इस दौरान देश को पदक दिलाने वाले बजरंग पुनिया सहित कई अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेकर प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे. प्रतियोगिता ग्रीको रोमन, फ्री स्टाईल एवं महिला वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होगी. गोरा बादल में होने वाली इस प्रतियोगिता में तीन मेट होगी. ऐसे में एक साथ तीन मैच हो पाएंगे. सांसद जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 30 टीमों के अलावा रेलवे व सेना की टीम भी भाग लेगी. प्रतियोगिता राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 40 निर्णायक सहित 150 के करीब टीम मैनेजर मौजूद रहेंगे. इस दौरान वल्र्ड कुश्ती फैडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया सहित कई अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान भी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के साथ ही औद्योगिक संस्थाओं के सहयोग से जिले में खेलों के विकास के लिए कई काम कराएं है. इससे कि जिले के खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हुई प्रेस वार्ता में सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, यूथ मोर्चा प्रदेश महासचिव श्रवणसिंह राव, यूथ मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रूद, पूर्व उपजिला प्रमुख मिठूलाल जाट, जिला कुश्ती संघ के भंवर सिंह चौहान, कैलाश गुर्जर, रतन गुर्जर सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
आयोजन के लिए 10 कमेठियों का गठन
सांसद जोशी ने बताया कि देश में पहली बार आयोजित होने वाली अण्डर 23 कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर उनकी निगरानी में करीब 10 कमेठियों का गठन किया है. बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों के रूकने व इसके पास में ही भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी. आयोजन के लिए बनाई संरक्षक कमेठी में प्रदेश के यूडीएच मंत्री, विधायक चन्द्रभानसिंह, अर्जुनलाल जीनगर, सुरेश धाकड़, गौतम दक, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, सेवानिवृति जिला खेल अधिकारी आदि शामिल हैं.
0 Comments