सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र स्टारर फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है। पहले वीकेंड तक फिल्म 5 करोड़ का आंकड़ा भी पार ना कर पाई। जाहिर है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। वहीं, इसके साथ ही रिलीज राजकुमार राव की फिल्म स्त्री पहले वीकेंड पर 30 करोड़ के साथ सुपरहिट हो चुकी है।
लेकिन क्या यदि यमला पगला दीवाना फिर से क्लैश नहीं हुई होती.. तो कमाई कर पाती? शायद नहीं.. क्योंकि फिल्म को फर्स्ट शो में ही दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म की कहानी काफी पुराने तरीके से लिखी हुई थी, जिससे दर्शक बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं कर पाए। फिल्म को निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का काफी नुकसान हुआ है।
BOX OFFICE: सलमान खान भी काम ना आए- वीकेंड पर औंधे मुंह गिरी 'यमला पगला दीवाना 3'
Yamla Pagla Deewana Phir Se
यमला पगला दीवाना ने 4 करोड़ की ओपनिंग वीकेंड दी है। ओपनिंग पर निगेटिव रिस्पॉस की वजह से फिल्म अब पहले हफ्ते में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। ट्रेड पंडितो की मानें तो फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन मुश्किल से 10 करोड़ पार हो पाएगा। यानि की सनी देओल के हाथों एक और फ्लॉप फिल्म....