बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल एक बार फिर बन गए हैं मॉम -डैड क्योंकि एक नन्हे से मेहमान ने उनके घर अपने पैर रखे हैं | जी हां हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की | खबरों की मानें तो जहां मीरा हाल ही में अपनी ऐड फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी तो वहीं एक बार फिर छोटे शाहिद का वेलकम करते नजर आ रही है |
बता दें कि 5 सितंबर की रात को बेबी बॉय ने दोनों की जिंदगी में कदम रख दिया है | एक तरफ जहा नन्हे मेहमान को लेकर खुशी का माहौल छाया हुआ है वही उनके फैंस ने अपना दिमाग चलाना शुरु कर दिया है, नहीं समझे तो आइए हम समझाते हैं-
सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक फैंस ने इस नए फरिश्ते का नाम भी सोच लिया है | सभी एक के बाद एक नाम का सुझाव देते चले जा रहे हैं | बता दे कि पिछली बार शाहिद और मीरा ने अपने नाम को जोड़कर अपनी बेटी का नाम मीशा रखे थे | ठीक वैसे ही इस बार भी कुछ लोगों ने शाहिद और मीरा को अपने बेटे का नाम राहिद रखने को कहा है | कहने का मतलब है कि मीरा + शाहिद = राहिद
खैर अब देखना तो यह दिलचस्प रहेगा कि दोनों को और कितने इंटरेस्टिंग नाम के सुझाव मिलते हैं और वह अपने बेटे के लिए क्या नाम चुनते है | क्या आपके दिमाग में कोई नाम आ रहा है यदि हा तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसको लाइकऔर शेयर करें और बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए दिए गए फॉलो बटन पर क्लिक करें | जय हिंद... वंदे मातरम...
0 Comments