Recent Posts

शाहिद के घर पर नए मेहमान का हुआ शानदार स्वागत

बॉलीवुड के सबसे स्वीट कपल एक बार फिर बन गए हैं मॉम -डैड क्योंकि एक नन्हे से मेहमान ने उनके घर अपने पैर रखे हैं | जी हां हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की | खबरों की मानें तो जहां मीरा हाल ही में अपनी ऐड फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी तो वहीं एक बार फिर छोटे शाहिद का वेलकम करते नजर आ रही है |

शाहिद के घर पर नए मेहमान का हुआ शानदार स्वागत
Shahid Kapoor with son

Sweet couple mira and shahid
बता दें कि 5 सितंबर की रात को बेबी बॉय ने दोनों की जिंदगी में कदम रख दिया है | एक तरफ जहा नन्हे मेहमान को लेकर खुशी का माहौल छाया हुआ है वही उनके फैंस ने अपना दिमाग चलाना शुरु कर दिया है, नहीं समझे तो आइए हम समझाते हैं-

shahid with baby boy
सोशल मीडिया की खबरों के मुताबिक फैंस ने इस नए फरिश्ते का नाम भी सोच लिया है | सभी एक के बाद एक नाम का सुझाव देते चले जा रहे हैं | बता दे कि पिछली बार शाहिद और मीरा ने अपने नाम को जोड़कर अपनी बेटी का नाम मीशा रखे थे | ठीक वैसे ही इस बार भी कुछ लोगों ने शाहिद और मीरा को अपने बेटे का नाम राहिद रखने को कहा है | कहने का मतलब है कि मीरा + शाहिद = राहिद

shahid and mira and Misha
खैर अब देखना तो यह दिलचस्प रहेगा कि दोनों को और कितने इंटरेस्टिंग नाम के सुझाव मिलते हैं और वह अपने बेटे के लिए क्या नाम चुनते है | क्या आपके दिमाग में कोई नाम आ रहा है यदि हा तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसको लाइकऔर शेयर करें और बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए दिए गए फॉलो बटन पर क्लिक करें | जय हिंद... वंदे मातरम...

Post a Comment

0 Comments