शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के गुरुवार शाम को 6 गेट खोल दिए। इनसे फिलहाल 600 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं 2 इकाई से 40 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन हो रहा है। इस बांध का जल स्तर 345.95 है जबकि 346.25 मीटर तक भरा जाता है।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के नरवर रोड पर जिले का सबसे बड़ा अटल सागर मड़ी खेड़ा डेम बना है। इससे शिवपुरी के साथ ही ग्वालियर, भिंड और दतिया इलाके में सिंचाई होती है। नगर की ढाई लाख आबादी को भी इसी बांध से पानी दिया जाएगा। हालांकि दस साल से अधूरी यह योजना इस साल पूरी होने की उम्मीद है।
0 Comments