Recent Posts

मैंने बहुत धक्के खाए लेकिन इससे अच्छा धक्का पहले कभी नहीं खाया जो सलमान ने दिया - शाहरुख

बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‛भारत’ की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल माल्टा में पूरा करके लौटे हैं। इसके अलावा वे टीवी शो ‛दस का दम’ भी होस्ट कर रहे हैं।अब इस वीकेंड में उनके इस शो का फाइनल होने जा रहा है, जिसमें वे शाहरुख के साथ जमकर मस्ती करते नजर आने वाले हैं।

मैंने बहुत धक्के खाए लेकिन इससे अच्छा धक्का पहले कभी नहीं खाया जो सलमान ने दिया - शाहरुख
Third party image reference
दरअसल सलमान ने अपने इस शो के फाइनल का प्रोमो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें सलमान और शाहरुख मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख खान एक ठेले पर खड़े होते हैं और सलमान खान इस ठेले को धक्का देकर स्टेज पर चक्कर लगवा रहे हैं।

Twitter
बाद में शाहरुख ठेले से उतरकर कहते हैं, ‛मैंने जिंदगी में बहुत धक्के खाए लेकिन इससे अच्छा धक्का पहले कभी नहीं खाया।’ इसके बाद सलमान ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‛करन-अर्जुन आ गए हैं, तैयार रहें।’

Third party image reference
गौरतलब है कि फिल्म करन-अर्जुन में सलमान और शाहरुख की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म का गीत ‛यह बंधन तो प्यार का बंधन है’ आज भी लोगों की जुबान पर है।

Post a Comment

0 Comments