बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दोनो स्टार 'इंडियन आइडल 10' के सेट पर पहुंचे. इस दौरान वरुण धवन ने इस शो के एक प्रतियोगी सलमान अली की तुलना बॉलीवुड स्टार सलमान खान से की. सिंगिग रियलिटी शो के टॉप 11 प्रतियोगिताओं में से एक सलमान अली अपने पूरे परिवार का ख्याल अकेले रखते हैं और वह अपने माता-पिता की इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं..
A post shared by Salman Ali" target="_blank"> (@salman_ali_music) on Sep 1, 2018 at 9:17pm PDT
0 Comments