अपनी एक्टिंग के दम पर पूरे भारत में पहचान बनाने वाला सीरियल साथ निभाना साथिया को तो आप देखते ही होंगे। इस सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार थे जिसमें, अहम, गोपी, कोकिला, राशि, जिगर, उर्मिला इत्यादि। इन सभी किरदारों ने लोगों के दिल में अपने अभिनय से जगह बना ली थी।
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं उन्हीं किरदारों में से सबसे खतरनाक, स्वाभिमानी तथा मशहुर किरदार कोकिला की जिन्हें इस नाटक के लिए अवार्ड भी मिल चुका है। बता दें कि कोकिला का असली नाम रूपल पटेल हैं।
असल जिंदगी में भी कोकिला उतनी ही सुंदर है जितनी की साथ निभाना साथिया में थी। दोस्तों कोकिला के किरदार ने ही इस सीरियल में एक नया जोश भरा था। आपको इस सीरियल का कौन सा किरदार अच्छा लगता था? कमेंट में बताएं।
0 Comments