Recent Posts

दुनिया के सबसे अमीर का खर्च करने का अलग है अंदाज, माने जाते हैं लैंड ओनर

दुनिया के सबसे अमीर का खर्च करने का अलग है अंदाज, माने जाते हैं लैंड ओनर
कैलिफोर्निया के बेवेरली हिल्स में स्पैनिशन स्टाइल घर

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस की कंपनी ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन (Amazon) ने इतिहास रच दिया है। एप्पल के बाद 1 ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर) मार्केट कैप वाली करने वाली अमेरिका की दूसरी कपंनी बन गई है। अमेजन को इस मुकाम तक पहुंचने में 24 साल लगे। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अमीरी के मामले में बिल गेट्स की लंबी बादशाहत को खत्म किया। जेफ बेजोस को अमेरिका में लैंड ओनर भी माना जाता है। आज moneybhaskar.com जेफ बेजोस की पांच अहम प्रॉपर्टी के बारे में बता रहा है।
अमेरिका में है पांच प्रॉपर्टी
बिजनेस इन्साइडर की खबर के मुताबिक जेफ बेजोस करीब 88,000 डॉलर खर्च करना वैसा ही है जितना औसत अमेरिकी 1 डॉलर खर्च करता है। जेफ बेजोस अमेरिका में काफी बड़े लैंड ओनर भी हैं। उनके और उनके परिवार के अमेरिका में पांच घर हैं।
- उनका एक घर वाशिंगटन के मेडिना में है जो 5.3 एकड़ में फैला हुआ है। ये उनके सियाटल हेडक्वार्टर से बहुत अधिक दूर नहीं है।
- जेफ बेजोस का कैलिफोर्निया के बेवेरली हिल्स में स्पैनिशन स्टाइल का महल बना हुआ है।
- उनका टेक्सास के वैन होर्न में रैंच बना हुआ है।
- जेफ बजोस ने साल 2016 में वाशिंगटन डीसी में टाउनहाउस खरीदा था।
- जेफ बेजोस का मैनहैटन में 25 सेंट्रल पार्क में सेंचुरी बिल्डिंग में 3 फ्लोर हैं।
आगे देखें-जेफ बेजोस के आलीशान घरों के फोटोज...
5.3 एकड़ में फैला हुआ घर
रैंच
जेफ बजोस की प्रॉपर्टी

Post a Comment

0 Comments