Recent Posts

इन 5 एक्टर्स के साथ लिप लॉक किसिंग सीन दे चुकी है श्रद्धा कपूर, नंबर 1 है शादीशुदा

आजकल बॉलीवुड फिल्म ऐसी हो गई है कि हर फिल्मों में इन लोगों को किसिंग सीन देना ही पड़ता है । अगर फिल्म में अभिनेत्री का मन ना भी करे तो फिल्म के स्क्रिप्ट के हिसाब से उनको फिल्म के अभिनेता के साथ किसिंग सीन देना ही होता है तो चलिए जानते हैं हम आज फिल्म स्त्री की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की वह 5 किसिंग सीन जिसको उसने इन 5 खूबसूरत अभिनेताओं के साथ दिया है ।

5. वरुण धवन


इन 5 एक्टर्स के साथ लिप लॉक किसिंग सीन दे चुकी है श्रद्धा कपूर, नंबर 1 है शादीशुदा
Third party image reference
जब श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की फिल्म ABCD 2 आई थी तो उस फिल्म में एक गाना था जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को गाने के अंत में किसिंग सीन देना था और इन लोगों का यह किसिंग सीन लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया और श्रद्धा कपूर की एक किसिंग सीन में यह भी शामिल हो गई ।

Third party image reference

4. सिद्धार्थ मल्होत्रा


Third party image reference
जब फिल्म Ek Villain में श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ मिले तो वह फिल्म सुपरहिट हो गई । उस फिल्म के गाने आज भी लोगों के जुबां पर छाई रहती है । इस फिल्म में भी श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक किसिंग सीन दी है जो कि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी ।

Third party image reference

3. टाइगर श्रॉफ


Third party image reference
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म भागी के बारे में आप जानते ही हैं । यह फिल्म श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के लिए बहुत बड़ी फिल्म साबित हुुुई । टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी इस फ़िल्म में बहुत ही ज्यादा अच्छी लगी थी और इस फिल्म में भी इन दोनों को एक किसिंग सीन करना पड़ा था ।

Third party image reference

2. आदित्य राय


Third party image reference
आदित्य आदित्य राय के साथ श्रद्धा कपूर दो बार किसिंग सीन दे चुकी है । एक तो उनकी पहली फिल्म आशिकी-2 में और दूसरी Ok janu में इन दोनों की जोड़ी बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है और यह लोग हर फिल्म में कुछ न कुछ हॉट सीन देते ही हैं ।

Third party image reference

Third party image reference

1. शाहिद कपूर


Third image reference
जब शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म Haider आई थी तो फिल्म तो कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन इन दोनों की किसिंग सीन लोगों की नजरों में आ गई और इन दोनों की इस किसिंग सीन को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और इसी वजह से यह भी एक किसिंग जोड़ी बन गई ।

Post a Comment

0 Comments