Recent Posts

ये है कोलकाता की सबसे खूबसूरत फिगर वाली अभिनेत्री, जिस के दीवाने हैं करोड़ों भारतीय


ये है कोलकाता की सबसे खूबसूरत फिगर वाली अभिनेत्री, जिस के दीवाने हैं करोड़ों भारतीय
Google image
ये है कोलकाता की सबसे खूबसूरत फिगर वाली अभिनेत्री, जिस के दीवाने हैं करोड़ों भारतीय। दोस्तों हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उसका नाम स्कारलेट रोज है। स्कारलेट रोज का जन्म 28 नवंबर 1991 को कोलकाता में हुआ था। स्कारलेट रोज ने अपने स्कूल की पढ़ाई convent हाई स्कूल गोवा और मेरिज पब्लिक स्कूल गुजरात मैं पूरी की।

Google image
इस अभिनेत्री ने 20 साल की एज में अपने करियर की शुरुआत की और हॉट कैलेंडर फोटोशूट कराया। स्कारलेट रोज दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आती है। तस्वीरों में इतनी बोल्ड और हॉट लगती है कि इसकी करोड़ों भारतीय चाहने वाले हैं।

Google image
स्कारलेट रोज अपनी हॉट लुक के कारण अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है। बिग बॉस के नए सीजन के लिए संभावित कंटेस्टेंट मैं उसका नाम शामिल होने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। उम्मीद की जा रही है कि स्कारलेट रोज बिग बॉस सीजन 12 मैं अपना जलवा बिखेरने वाली है।

Google image
स्कारलेट रोज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर स्कारलेट रोज ने अब तक 585 फोटो अपने चाहने वालों के लिए शेयर की है। जिन तस्वीरों में वह बेहद हॉट और खूबसूरत नजर आती है। इंस्टाग्राम पर स्कारलेट रोज के 517k फॉलोवर है। और इनकी हॉट तस्वीरों को कई हजारों लाइक ही मिलते हैं।

Google image
स्कारलेट रोज एम टीवी सीरियल लिटिल शो स्प्लिट्सविला की विनर भी रह चुकी है। इसके अलावा स्कारलेट रोशनी MTV में होस्ट का काम भी किया है। स्कारलेट रोज फैशन, फिटनेस, फूड, ट्रैवल आदि के बारे में जानकारियां देती है। दोस्तों आप स्कारलेट की इन तस्वीरों को देखकर इनकी खूबसूरती का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

Google image
दोस्तों आपको इस बार लेट इन तस्वीरों में कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं,

Post a Comment

0 Comments