बॉलीवुड इंडस्ट्री कई खूबसूरत अभिनेत्रियों से भरी हुई है, बॉलीवुड़ पार्टी फंक्शन के दौरान इन अभिनेत्रियों का खूबसूरत अंदाज लाइमलाइट लूट ही लेता है। देसी से लेकर वेस्टर्न लुक में इन हंसीनाओं के स्टाइल बेहद सुर्खियोंभरें रहे है । ऐसे में रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक ही है उससे पहले हम आपको बॉलीवुड़ की उन खूबसूरत बहनों के फैशन स्टाइल से रुबरु कराएगे जिनके स्टाइल का हर कोई दीवाना है अगर आप भी इन सिस्टर्स के स्टाइल को देंखे तो वाकई फैशन के मामले में इन बहनों के स्टाइल की तारीफों को करने से नही चूकेंगे।
मलाइका अरोरा का फैशन के मामले में जवाब नही है 40 की उम्र पार कर चुकी मलाइका आज भी अपने हॉट ग्लैमरस लुक का तड़का लगाते हुए नजर आ ही जाती है उनकी छोटी बहन अमृता भी अपने डिजाइनर आउटफिट में कैमरे के सामने शानदार पोज देते हुए दिखाई दी है।
बॉलीवुड़ की कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा भी अपनी खूबसूरत स्टाइल से तारीफें बटोरते हुए दिखती है। हालहि में करीना ने तो बॉलीवुड़ में डेब्यू कर लिया लेकिन करिश्मा अभी फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए लेकिन फैशनेबल स्टाइल के मामले में करीना और करिश्मा का जवाब नही है।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूरअपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ सोशल साइट पर तहलका मचाते हुए नजर आ ही जाती है
हालहि में जाह्वनवी ने बॉलीवुड़ में डेब्यू किया तो वही खुशी भी अपनी बहन के साथ खूबसूरत स्टाइल के साथ सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ ही जाती है।
कटरीना कैफ और उनकी बहन इसाबेल कैमरे के सामने शानदार पोज देते हुए दिखी है इन दोनों बहनों को एक मैगजीन के लिए हॉट फोंटोशूट देंते हुए भी देखा गया था।
अक्सर दोंनो बहने बॉलीवुड़ पार्टी फंक्शन के दौरान अपने ग्लैमरल स्टाइल से तरीफें बटोरते हुए नजर आ ही जाती है। कटरीना तो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना चुकी है अब बस उनकी बहन ईसाबेल बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में पहचान बनाने को कतार में है।
0 Comments