Recent Posts

बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार जो एकतरफा प्यार में हुए थे बर्बाद

प्यार एक रोग है एक ऐसा रोग है जिसे अच्छा भी कहा जा सकता है जा सकता है कहा जा सकता है जा सकता है और बुरा भी कहा सकता है प्यार कब हो जाए किसको हो जाए कहां हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता हैं प्यार एक एहसास है जो सारी दुनिया को भुला देता है लेकिन अगर वही प्यार उस इंसान को ना मिल पाए तो वह प्यार उस इंसान को पूरी तरह बर्बाद कर सकता है। प्यार के चक्कर में न जाने कितने लोग बर्बाद हो जाते हैं आज हम ऐसे ही बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार के बारे में जानेंगे जो एक तरफा के प्यार के चक्कर में बर्बाद हो गए

बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार जो एकतरफा प्यार में हुए थे बर्बाद
Third party image reference

Third party image reference
गुरुदत्त
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता गुरुदत्त को अपने ही एक एक फिल्म की एक अभिनेत्रि से प्यार हो गया था दरअसल साल 1957 में आई फिल्म प्यासा में गुरु दत्त दत्त और वहीदा रहमान की जोड़ी को लोगों ने बहुत ज्यादा ही पसंद किया था और गुरु दत्त दत्त भी वहीदा को को पसंद करते थे लेकिन वहीदा इस बात से अनजान थीं कि गुरुदत्त उनको पसंद करते हैं जब हमको पता चला है गुरुदत्त पहले ही से शादीशुदा है तो वह उनसे से दूरियां बनाने लगी। गुरुदत्त की इस एक तरफा प्यार की वजह से उनकी पत्नी का जीवन पूरी तरह से खराब हो गया।

Third party image reference
सुलक्षणा पंडित
अपने जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर सुलक्षणा पंडित चेहरे से जितनी खूबसूरत थी अपने स्वभाव से भी उतनी ही खूबसूरत थी सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार ने फिल्म उलझन में एक साथ काम किया था और सुलक्षणा पंडित को पहली नजर में ही संजीव कुमार से प्यार हो गया था लेकिन संजीव कुमार हेमा मालिनी से प्यार करते थे। जब यह बात सुलक्षणा पंडित को पता चली तो वह अपने आप को मारने की कोशिश की परंतु वह बच गई लेकिन वह डिप्रेशन से आज भी बाहर नहीं आ पाई हैं।

Third party image reference
संजीव कुमार
आप सभी ने शोले फ़िल्म तो देखी होगी और उस शोले फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार को भी आप जानते ही होंगे इनका जीवन एकतरफा प्यार में प्यार में बर्बाद हो गया दरअसल संजीव कुमार को फिल्म में काम करने के दौरान हेमा मालिनी से प्यार हो गया और वह हेमा मालिनी को पसंद करने लगे थे मालिनी को पसंद करने लगे थे को पसंद करने लगे थे वह अपने दिल की बात हेमा मालिनी करने की बहुत कोशिश की बहुत कोशिश करने की बहुत कोशिश की बहुत कोशिश की लेकिन वह कह नहीं पाए एक दिन उन्होंने हेमा मालिनी के घर शादी का प्रस्ताव भिजवाया लेकिन हेमा मालिनी ने उनका यह यह ने उनका यह यह उनका यह शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया और हेमा मालिनी धर्मेंद्र से शादी कर ली कर ली ली ली। यह बात संजीव कुमार बर्दाश्त नहीं कर पाए जिसके चलते उनको शराब की बुरी लत लग गई जिस कारण संजीव कुमार ने 47 वर्ष की आयु में ही दुनिया छोड़ चले गए।

Third party image reference
राजकुमार संतोषी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को भी एकतरफा प्यार का सामना करना पड़ा था इस एकतरफा प्यार की प्यार की वजह से उनको अपने जीवन में कई परेशानियां उठानी पड़ी थी जिससे वह काफी परेशान हो गए थे बॉलीवुड की अभिनेत्री मीनाक्षी का नाम राजकुमार संतोषी के साथ जोड़ा गया था राजकुमार संतोषी मीनाक्षी को काफी पसंद करते थे और अपनी हर फिल्म में बतौर अभिनेत्री कास्ट करते थे जब राजकुमार संतोषी में में मीनाक्षी को प्रपोज किया तो मीनाक्षी ने उनका प्रपोजल को मना कर दिया और साल 1995 में बैंकर हरीश बानसूर से शादी कर ली से शादी कर ली।

Post a Comment

0 Comments