आज हम आपको उन चार फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो भारत में दीवाली के मौके पर रिलीज होंगी और इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई करने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में
4. निक
इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और ये फिल्म 6 नवंबर को रिलीज होगी। आपको बता दें ये फिल्म राजनीति पर आधारित है और इस फिल्म में सूर्या के साथ मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
3. सरकार
ये भी एक साउथ फिल्म है और इसमें सुपरस्टार विजय मुख्य किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी और इस फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है।
2. दी फ्रेंड रनर
ये एक हॉलीवुड फिल्म है और इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता शूज जैकमेन नजर आएंगे। इस फिल्म में 1988 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान गैरी हॉट के उदय की कहानी को दिखाया जाएगा। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
1. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की चर्चा काफी समय से हो रही है और इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी। इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। आपको बता दें ये आमिर खान की सबसे बड़ी फिल्म होगी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
दोस्तों आपको क्या लगता है कि इनमें से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करेगी ? कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।
0 Comments