Recent Posts

रवि शास्त्री कोच के तौर पर फ्लॉप, इन 3 महान दिग्गज में से किसी एक को बनाया जाना चाहिए कोच

रवि शास्त्री कोच के तौर पर बेअसर है। रवि शास्त्री के अंदर ना तो पिच को पढ़ने की काबिलियत नजर आ रही है और ना ही टीम को मोटीवेट करने की जरा सी भी ख्वाहिश।

रवि शास्त्री कोच के तौर पर फ्लॉप, इन 3 महान दिग्गज में से किसी एक को बनाया जाना चाहिए कोच
Third party image reference
जिस तरह से भारत की टीम मजबूत खिलाड़ियों के बाद भी इंग्लैंड में मैच हार रही है उससे रवि शास्त्री के बतौर कोच की नाकामयाबी नजर आ रही है। ऐसे में आईए बात करते हैं ऐसे 3 महान खिलाड़ी के बारे में जो भारतीय टीम के कोच पद पर का भार बड़ी शिद्दत से निभा सकते हैं।

Third party image reference
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर में ही दिखा दिया था कि वो यदि भारतीय टीम चाहे तो विदेशी धरती पर भी जोश के साथ मिसाल पेश कर सकती है। सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में ही भारतीय टीम में जोश पैदा कर दी थी। यही नहीं साल 2008 में रिटायरमेंट के बाद बंगाल क्रिकेट से जुड़कर बंगाल क्रिकेट को काफी बड़ा बनानें में भी सफल रहे हैं। क्रिकेट खिलाड़ी हो या फिर रणनीतिकार सौरव गांगुली ने हर जगह अपना जौहर दिखाया है। इस समय जब भारतीय टीम टेस्ट में खासकर छोटी - छोटी गलती कर रही है जिसमें खासकर टीम सिलेक्शन हो या फिर पिच को पढ़ने की चुनौती, हर जगह गांगुली फिट बैठते हैं। यदि महान सौरव गांगुली को कोच बना दिया जाए तो यकिन मानिए भारतीय टीम का कायाकल्प हो जाएगा।

Third party image reference
राहुल द्रविड़
अंडर 19 टीम और भारत ए की कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ बखुबी निभा रहे हैं। राहुल द्रविड़ एक सशक्त खिलाड़ी रहें हैं जो बड़ी से बड़ी चुनौतियों को अपने दम पर हराने का मद्दा रखते थे। अपने क्रिकेट करियर में विदेशी धरती पर अपनी बल्लेबाजी का जो संघर्ष दिखाया था वो आज भी क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं। यहां तक कि जूनियर टीम के कोच पद पर भा जिस अंदाज में अपना योगदान दे रहे हैं वो असाधारण है। द्रविड़ क्रिकेट के ऐसे जानकार हैं जिसके साथ रहकर खिलाड़ियों को अहम - अहम सीख मिलती है। ऐसे में यदि हेड कोच को तौर पर राहुल द्रविड़ का नाम आ जाए तो ये सोने पे सुहागा होगा।

Third party image reference
टॉम मुडी
ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज टॉम मुडी क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कोच में से एक गिने जाते हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग कर रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी निभाई है वो असाधारण है। इंटरनेशनल लेवल पर भी टॉम मुडी ने कोचिंग की है। साल 2005 में टॉम मुडी श्रीलंका के कोच बने थे और अपनी कोचिंग को दौरान श्रीलंका की टीम को 2007 के वर्ल्ड कप के फाइनल कर का सफर तय करवाया था। भारतीय टीम को इस समय एक अनुभवी कोच की जरूरत है जो हर तरह के सिचुएशन में टीम को साथ लेकर आगे बढ़ सके।

Post a Comment

0 Comments