रवि शास्त्री कोच के तौर पर बेअसर है। रवि शास्त्री के अंदर ना तो पिच को पढ़ने की काबिलियत नजर आ रही है और ना ही टीम को मोटीवेट करने की जरा सी भी ख्वाहिश।
जिस तरह से भारत की टीम मजबूत खिलाड़ियों के बाद भी इंग्लैंड में मैच हार रही है उससे रवि शास्त्री के बतौर कोच की नाकामयाबी नजर आ रही है। ऐसे में आईए बात करते हैं ऐसे 3 महान खिलाड़ी के बारे में जो भारतीय टीम के कोच पद पर का भार बड़ी शिद्दत से निभा सकते हैं।
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर में ही दिखा दिया था कि वो यदि भारतीय टीम चाहे तो विदेशी धरती पर भी जोश के साथ मिसाल पेश कर सकती है। सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में ही भारतीय टीम में जोश पैदा कर दी थी। यही नहीं साल 2008 में रिटायरमेंट के बाद बंगाल क्रिकेट से जुड़कर बंगाल क्रिकेट को काफी बड़ा बनानें में भी सफल रहे हैं। क्रिकेट खिलाड़ी हो या फिर रणनीतिकार सौरव गांगुली ने हर जगह अपना जौहर दिखाया है। इस समय जब भारतीय टीम टेस्ट में खासकर छोटी - छोटी गलती कर रही है जिसमें खासकर टीम सिलेक्शन हो या फिर पिच को पढ़ने की चुनौती, हर जगह गांगुली फिट बैठते हैं। यदि महान सौरव गांगुली को कोच बना दिया जाए तो यकिन मानिए भारतीय टीम का कायाकल्प हो जाएगा।
राहुल द्रविड़
अंडर 19 टीम और भारत ए की कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ बखुबी निभा रहे हैं। राहुल द्रविड़ एक सशक्त खिलाड़ी रहें हैं जो बड़ी से बड़ी चुनौतियों को अपने दम पर हराने का मद्दा रखते थे। अपने क्रिकेट करियर में विदेशी धरती पर अपनी बल्लेबाजी का जो संघर्ष दिखाया था वो आज भी क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं। यहां तक कि जूनियर टीम के कोच पद पर भा जिस अंदाज में अपना योगदान दे रहे हैं वो असाधारण है। द्रविड़ क्रिकेट के ऐसे जानकार हैं जिसके साथ रहकर खिलाड़ियों को अहम - अहम सीख मिलती है। ऐसे में यदि हेड कोच को तौर पर राहुल द्रविड़ का नाम आ जाए तो ये सोने पे सुहागा होगा।
टॉम मुडी
ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज टॉम मुडी क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कोच में से एक गिने जाते हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग कर रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी निभाई है वो असाधारण है। इंटरनेशनल लेवल पर भी टॉम मुडी ने कोचिंग की है। साल 2005 में टॉम मुडी श्रीलंका के कोच बने थे और अपनी कोचिंग को दौरान श्रीलंका की टीम को 2007 के वर्ल्ड कप के फाइनल कर का सफर तय करवाया था। भारतीय टीम को इस समय एक अनुभवी कोच की जरूरत है जो हर तरह के सिचुएशन में टीम को साथ लेकर आगे बढ़ सके।
0 Comments