15 सितंबर से एशिया कप का आगाज़ होने वाला है और भारत-पाकिस्तान का मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। 1 सितंबर को एशिया कप के मुकाबले के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई, जिसके बाद पाकिस्तान मीडिया खुश नजर आई। इसका कारण क्या है? आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं।
ये है पाकिस्तानी मीडिया की खुशी का कारण
आप सभी को पता होगा कि एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। इस कारण पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तानी फैंस काफी खुश है। विराट कोहली को आराम दिया गया है, क्योंकि विराट कोहली बहुत दिनों से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनको आराम की जरूरत है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि विराट कोहली एक अच्छे खिलाडी है। जब विराट कोहली टीम में होते हैं तो टीम में अलग ही जोश और उत्साह होता है। विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से टीम को आसानी से विपक्षी टीम को हरा सकते हैं।
पाकिस्तान मीडिया ने विराट कोहली को एशिया कप में ने लेने पर दी ये प्रतिक्रिया
पाकिस्तान की मीडिया ने भारतीय टीम का चयन होने के बाद कहा कि अगर हमारी टीम में विराट कोहली जैसा खिलाड़ी होता तो हम उसे कभी भी आराम नहीं देते। भारतीय टीम बहुत ही भाग्यशाली है जिसके पास विराट कोहली जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है।
एशिया कप 2018 के लिए भारत की 16 सदस्य टीम:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्डिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह, शारदुल ठाकुर, खलील अहमद।
मित्रों आपको क्या लगता है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप 2018 का खिताब जीत पाएगी? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें।
0 Comments