5 सितम्बर से UAE में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए छठी टीम निर्धारित हो गई है। हांगकांग ने मेजबान UAE को हराकर एशिया कप में छठी टीम के रूप में क्वालीफाई किया। हांगकांग ने UAE को वर्षा प्रभावित मुकाबले में 2 विकेट से मात दी। UAE ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाये। जवाब में हांगकांग की तरफ से निज़ाकत खान ने 38, क्रिस्टोफर कार्टर के 33 रन की बदौलत क्वालीफाई करने में कामयाब रहे। लीग मैच में अब भारतीय टीम होन्ग कोंग से अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
लाइव प्रसारण जानकारी :-
भारत और होन्ग कोंग के बीच पहले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, DD नेशनल और इंटरनेट के माध्यम हॉटस्टार पर किया जाएगा।
संभावित भारतीय टीम :-
होंग कोंग के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में खलील अहमद को मौक़ा दे सकते है। बता दे की खलील अहमद अपना पहला डेब्यू मैच खेलेंगे। इनके अलावा नम्बर 3 की जिम्मेदारी लोकेश राहुल के पास होगी।
रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू,महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार
0 Comments