अक्षय कुमार पिछले दो सालों से 15 अगस्त के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं, रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा उनकी पिछली दो फिल्में थी जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। यह दोनों फ़िल्म सुपर डुपर हिट हुई थी और इस साल भी अक्षय अपनी फिल्म गोल्ड लेकर आये हैं जो 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फ़िल्म सत्यमेव जयते भी इसी दिन रिलीज हुई पर गोल्ड ने जॉन की फ़िल्म को पीछे कर दिया है ऐसा लग रहा है।
अक्षय कुमार की फ़िल्म पूरे देश मे 3300 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, कई दिनों से चर्चा में रहने के कारण फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फ़िल्म के सारे शो हॉउसफुल चल रहे हैं और दर्शकों ने भी फ़िल्म देखने के बाद इसे अक्षय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक बताया है। फ़िल्म समीक्षको ने भी फ़िल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं। फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत सिंह भी हैं और फ़िल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है।
गोल्ड फ़िल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई पहले ही 12.5 करोड़ थी और फ़िल्म ने पहले दिन करीब 22-25 करोड़ की कमाई देशभर में कर ली है। ऐसा कर 'गोल्ड' ने अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी बनाया है जो पहले सिंग इस ब्लिंग (20.67 करोड़) का था। दमदार स्टोरी और कमाल के एक्टिंग की वजह से फ़िल्म सभी को पसंद आ रही है।
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार से टक्कर होने के बावजूद जॉन अब्राहम की फ़िल्म सत्यमेव जयते भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। जॉन की फ़िल्म को 2700 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भी पहले दिन 15-18 करोड़ की कमाई करने में कामयाब होगी।
0 Comments