आज बॉलीवुड इन्डस्ट्री में कोई ऐसा फिल्म मेकर नहीं है जो सलमान खान के साथ काम करना नहीं चाहता हो और चाहे भी तो क्यों ना सलमान खान ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी है लेकिन आज हम बात करेंगे सलमान खान की टॉप 7 सुपरहिट फिल्मों की जो साउथ फिल्म की रीमेक है.
1. तेरे नाम.
2003 मैं आई यह फिल्म हिट रही इस फिल्म में लोगों को सलमान खान के मांग वाला हेयर स्टाइल बहुत पसंद आया. लोग इसी तरह का हेयर स्टाइल रखने लगे थे. यह फिल्म 1999 मैं रिलीज हुई साउथ की सुपरहिट फिल्म Sethu का रीमेक थी.
2.जुड़वां
1997 मैं निर्देशक डेविड धवन द्वारा बनाई गई यह फिल्म सुपर हिट रही थी और यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई साउथ की सुपरहिट फिल्म Hallo Brother का रीमेक थी.
3. वांटेड
2009 में रिलीज हुई यह फिल्म निर्देशक प्रभुदेवा द्वारा बनाई गई थी और यह फिल्म सुपरहिट रही थी. यह फिल्म को 2006 में रिलीज हुई साउथ की सुपर हिट फिल्म पोकिरी का रीमेक है.
4.रेडी
5 अप्रैल 2011 में रिलीज हुई यह सुपर हिट फिल्म 2008 में रिलीज हुई साउथ की रेडी फिल्म का रीमेक थी.
5.बॉडीगार्ड
24 जुलाई 2011 में रिलीज हुई यह फिल्म निर्देशक सिद्दीकी द्वारा बनाई गई सुपरहिट फिल्म है. यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई साउथ की मैं हूँ बॉडीगार्ड फिल्म का रीमेक है दोनों फिल्मों के निर्देशक एक ही हैं.
6.जय हो
24 जनवरी 2014 को रिलीज हुई निर्देशक सोहेल खान द्वारा बनाई गई यह हिट फिल्म 2006 में रिलीज साउथ की फिल्म स्टालिन का रीमेक है.
7.किक
अगस्त 2014 को रिलीज हुई यह फिल्म सुपर डुपर हिट 2009 के साउथ फिल्म किक का रीमेक है.
Image Source, Google
0 Comments