भारत में कई ऐसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिनकी फैन फोलोविंग बहुत ज्यादा है. इसी वजह से दर्शक इनकी सभी फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी सबसे पहले कर लेते हैं. यकीनन एडवांस बुकिंग होने के भी रिकॉर्ड हैं. जी हाँ, आज की पोस्ट में हम टॉप 14 फिल्मों की बात करेंगे, जिनकी एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई हुई थी.
14. रईस
शाहरुख़ खान और नवाज़ुद्दीन स्टारर इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दौरान 12.29 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ के साथ रिलीज़ हुई थी.
13. ट्यूबलाइट
सलमान खान और सोहेल खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था, जिसने एडवांस बुकिंग 12.41 करोड़ रूपये की हुई थी.
12. बजरंगी भाईजान
कबीर खान के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को सभी ने खूब पसंद किया और फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दौरान 12.65 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी. फिल्म में सलमान खान, नवाज़ुद्दीन और करीना कपूर थे.
11. किक
साजिद नाडियावाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, रणदीप हुडा और जैकलिन फर्नांडिस ने अभिनय किया था. सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 12.89 करोड़ रूपये कमा लिए थे.
10. गोल्ड
इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई अक्षय कुमार स्टारर ‘गोल्ड’ ने रिलीज़ से पहले 13.25 करोड़ रूपये एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं.
9. हैप्पी न्यू इयर
शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी आदि कलाकारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले अपनी एडवांस बुकिंग से 13.62 करोड़ रूपये कमाए थे.
8. धूम 3
यशराज बैनर के तहत बनी इस फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई करीब 15.18 करोड़ रूपये थी.
7. प्रेम रतन धन पायो
राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर लीड रोल में थे, जिसने अपनी रिलीज़ से पहले करीब 15.73 करोड़ रूपये एडवांस बुकिंग से कमाए थे.
6. दंगल
आमिर खान अभिनीत यह बायोपिक अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म की एडवांस बुकिंग से कमाई लगभग 18.84 करोड़ रूपये थी.
5. रेस 3
इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक इस फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिस आदि कई कलाकार थे. हालाँकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग से 19.16 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी.
4. संजू
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजू का किरदार निभाया था. फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही 20.35 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी.
3. सुल्तान
अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा थे. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 21.53 करोड़ रूपये की कमाई की थी.
2. टाइगर जिंदा है
सलमान खान और कटरीना काफी अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन में भी अली अब्बास ज़फर ने किया था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. वही एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 24.76 करोड़ रूपये कमाये थे.
1. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
एसएस राजामौली की इस एपिक फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की. रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 37.53 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया था.
0 Comments