Recent Posts

सलमान की मदद से इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने जीती मौत से जंग, कहाँ सलमान को शुक्रिया



सलमान खान बॉलीवुड में दरियादिली की जीती जागती मिसाल है | इसका एक और उदहारण सामने आया है | सलमान खान की मदद से साल 1995 में आयी सलमान की फिल्म वीरगति की उनकी को स्टार पूजा डडवाल मौत से जंग लड़ने में कामयाब रही है |
सलमान की मदद से इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने जीती मौत से जंग, कहाँ सलमान को शुक्रिया
theindianexpress
पूजा बीते कुछ समय से टी बी जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थी | अब वो ठीक है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है | अपनी बीमारी के मुंबई मिरर से बात करते हुए पूजा ने कहाँ कि जब 2 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया |
google images
तब वो बेहद बीमार थी और ठीक से साँस भी नहीं ले पा रही थी | अस्पताल के बेड पर लेटे हुए मैं ये सोच रही थी कि इस बीमारी और डिप्रेशन के कारण मैं इस बेड पर ही दम तोड़ दूंगी | लेकिन फिर मैंने इस बीमारी से लड़ने की ठानी और इसके लिए सलमान से मदद मांगी |
ibtimes
सलमान ने भी दरियादिली दिखाते हुए पूजा की हर संभव मदद की सलमान की संस्था बीइंग ह्यूमन ने पूजा के हर चीज का ख्याल रहा | अब पूजा ने पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद सलमान का शुक्रिया अदा किया है |

सलमान की इस दरियादिली पर आप भी अपने विचार कमेंट बॉक्स में दे |

Post a Comment

0 Comments