Recent Posts

आमिर खान की बेटी इरा खान है इतनी बोल्ड, देखिए तस्वीरें


आमिर खान की बेटी इरा खान है इतनी बोल्ड, देखिए तस्वीरें
https://www.facebook.com/aamirkhan
Entertainment Boos : बॉलीवुड में मिस्टर परफक्शनिस्ट के नाम से प्रसिद्घ आमिर खान अपनी जबरदस्त कलाकारी और सुपरहिट फिल्म देने के लिए प्रसिद्घ हैं। आमिर हर साल केवल 1 ही फिल्म बनाते हैं और वह फिल्म सुपर डूपर हिट हो जाती है। वहीं फिल्म दंगल ने ऐसे कर्तिमान स्थापित किए थे कि अभी तक भी वह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रही है। आमिर की एक फिल्म बाकी सुपरस्टार्स के 10 फिल्मों के बराबर होती है। लेकिन आज हम आपको आमिर खा नहीं बल्कि उनकी बेटी इरा खान के बारे में चर्चा करेंगे | जो आजकल अपनी हॉटनेस को लेकर काफी चर्चा में है|

Third party image reference
अक्सर बॉलीवुड के स्टार किड्स अपनी त्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं लेकिन आमिर खान के बच्चो के साथ या बिलकुल नहीं हैं ।

Third party image reference
आमिर खान ने दो शादियाँ की है. उन्होंने किरण राव से पहले रीना दत्ता से शादी की थी | मगर बाद में दोनों अलग हो गए। इसके बाद आमिर ने दूसरी शादी किरण राव से की। किरण राव फिल्ममेकर हैं।

http://bollywoodkidz.blogspot.com
आमिर भले ही रीना को तलाक दे चुके है लेकिन उनके रिलेशन अब भी बहुत अच्छे है. और वे अपनी बेटी के साथ काफी समय बताते है|

https://www.bollywoodtadka.in
एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इरा और जुनेद को लेकर कहा की अगर उनके दोनों बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में भी जाना चाहते हैं तो उन्हें बहुत ख़ुशी होगी|

Third party image reference
इरा अब बड़ी हो चुकी है और बेहद खूबसूरत भी है. उनकी तस्वीरे देखकर आप भी उनके बॉलीवुड में आने का इन्तजार जरूर करेंगे|

Post a Comment

0 Comments