चटपटी मजेदार खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए पीले रंग के दिये फॉलो बटन पर क्लिक करे। पोस्ट अच्छी लहे तो लाइक करे शेयर करे और कमेंट तो जरूर ही करे। इस समय एक गाना खूब वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस गाने के बारे में खूब बाते कर रहे है। तो मुजजे लगा कि मैं भी आपको उस गाने के बारे में सबकुछ बताऊं। ट्विटर पर इस गाने का वीडियो खूब दबा के शेयर हो रहा है।
31 अगस्त को एक नई मूवी आ रही है उसका नाम है स्त्री। तो ये जो गण वायरल हो रहा है। ये स्त्री फ़िल्म का ही है जो 31 अगस्त को रिलीज होगी। स्त्री एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। मतलब ये मूवी डरावनी भी होगी और मूवी देखते टाइम आपको हंसी भी खूब आएगी।
अब बात करते है गाने के बारे में तो गाने का नाम है "आओ कभी हवेली पे" अरे वो मोगैम्बो के डायलाग को ही म्यूजिक डालके गाना बना दिये है। और ये शुभकाम बॉलीवुड के हिपहॉप सिंगर बादशाह ने किया है। उन्होंने ही इस डायलॉग को गाना बनाने में अपने दिमाग का अधिकतम प्रयोग किया है। और फाइनली गाना बनकर तैयार भी हो गया और यूट्यूब पर अपलोड भी हो गया।
अब बात करते है यूट्यूब में देखा कौन कौन तो हम ये नही बता सकते क्योंकि एक दिन में ही इस गाने को 14 मिलियन अर्थात गुणा भाग अगर हमार सही है तो एक करोड़ चालीस लाख लोगों ने अपने खाली टाइम का सही प्रयोग करते हुए इस गाने को दबा के देखा और दूसरों को भी शेयर किए जिससे दूसरे भी अपने खाली टाइम का सही उपयोग कर सके। वु काह है कि अपने देश मे इतनी बेरोजगारी है कि लोगो के पास खाली टाइम बहुत है। तो उनसे इस खाली टाइम मा कुच्छो करवा लो।
आओ कभी हवेली पे इस गाने को बादशाह, निकिता गांधी, और सचिन ने मिलकर अपना रंग दिया है मतलब कि गाया है। अब सुनो पूरे वीडियो मा डांस कौन कर रहा है तो वो आइटम डांस है कृति सैनन का। और वीडियो के बीच बीच मा राजकुमार राव भी भूत बनके आ जात है। और बीच मा बादशाह भी कब्र से अपन आंख फोडाय निकल पड़त है। और सब के सब डांस कर रहे है।बस इत्ते कुछ वीडियो मा होइ रहा है।
अब सुन लो फ़िल्म के बारे मा तो फ़िल्म 31 अगस्त के रिलीज होइ ये तो हम तुमका बता चुके है। अब आगे की बात सुनो या मूवी मा राजकुमार राव एक्टर है और श्रद्धा कपूर फीमेल एक्ट्रेस है। और इनके साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी भी है। और या मूवी के प्रोड्यूसर मतलब जौं मूवी मा पैसा लगाइस है वुई है दिनेश विजान और राज एंड डीके और इस फ़िल्म के डायरेक्टर है मतलब जौं मूवी बनाया है अरे मतलब या है कि जौं एक्टरन से बोलत रहा कि ये तुम इन तान एक्टिंग करो और तुम इन तान करो, ये तुम सही से रोओ, ये तुम्हारे चेहरे मा फीलिंग नही आ रही है तो उसे हम कहते है डायरेक्टर तो उई है अमर कौशिक। इन सबने मिलकर पूरी मूवी तैयार की है।
और अबे तक ज्यादा कुछ समझ मा न आवा होए तो वीडियो देख लेव और अपने मन का तसल्ली देव। और हमका फॉलो जरूर कियो नही तो वो काह है कि हमार आर्टिकल जौं हम लिखब उई तुम्हारे पास न आ पाई तो एहके मारे फॉलो जरूर कियो। और यार पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कई देव और शेयर कई देव। और हाँ कमेंट में हमका जरूर बताएव की तुमका हमार पोस्ट कैस लाग। पढ़े के खातिर तुम्हार बहुत बहुत धन्यवाद।
0 Comments