Recent Posts

बॉलीवुड में सिर्फ इन 3 लोगों के सामने झुकते हैं सलमान खान, नंबर 2 है सबसे बड़ा अभिनेता


बॉलीवुड में सिर्फ इन 3 लोगों के सामने झुकते हैं सलमान खान, नंबर 2 है सबसे बड़ा अभिनेता
Copyright Holder: Top Fibe
सलमान खान सिर्फ अपने दमदार अभिनय के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दोस्ती और दुश्मनी दोनों के लिए भी जाने जाते हैं। जिसने सलमान से एक बार दोस्ती की वे उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। वहीं दुश्मनी मोल लेने वालों को मू तोड़ जवाब भी देते हैं। ऐसे में हर छोटा बड़ा कलाकार सलमान को इज्जत और आदर देता है। लेकिन आज हम फिल्म इंडस्ट्री के उन 3 चुनिंदा कलाकार की बात करने जा रहे हैं जिनके आदर में खुद सलमान हमेशा झुख जाते हैं।

Third party image reference
1. जावेद अख्तर

Third party image reference
जावेद अख्तर सिर्फ एक महान कवी और लेखक ही नहीं बल्कि सलमान के पिता 'सलीम खान' के अच्छे दोस्त भी हैं। 'शोले' फिल्म की कहानी भी सलीम खान और जावेद अख्तर ने साथ में ही लिखी थी। जब सलमान ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था तब से जावेद अख्तर का सलमान के घर में आना जाना है। ऐसे में आज भी सलमान जावेद अख्तर को उचित सम्मान देते हैं और उनके पैर छूते हैं।

2. रजनीकांत

Copyright Holder: Top Fibe
भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार 'रजनीकांत' के साथ सलमान की बॉन्डिंग शुरू से ही काफी अच्छी है। आज भी जैसे ही सलमान को मौका मिलता है वे रजनीकांत से मिलने पहुंच जाते हैं। कुछ दिन पहले भी सलमान की शूटिंग के बाद जैसे ही उन्हें पता चला की रजनीकांत की फिल्म 2.0 की स्क्रीनिंग है। तो वे वहां बिन बुलाये ही पहुंच गए और रजनीकांत को बधाई दे कर उनके गले लगे।
Article source - Financial Express
3. अमिताभ बच्चन

Copyright Holder: Top Fibe
सलमान खान की एक्स लवर 'ऐश्वर्या राय' आज 'अमिताभ बच्चन' के घर की बहु हैं। फिर में भी सलमान खान के दिल में अमिताभ बच्चन के लिए प्यार और इज्जाजत कम नहीं हुई है। सलमान हमेशा अमिताभ के आते ही उनका अभिवादन करते हैं और नमस्कार करते हुए उनके गले लगते हैं।
Article source - ibtimes

Third party image reference
तो दोस्तों सलमान खान के बारे में आपकी क्या राय है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें

Post a Comment

0 Comments