जॉन अब्राहम की फ़िल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। परमाणु के मुकाबले फ़िल्म बॉक्स ऑफीस पर अपना कमाल नही दिखा पायी। फ़िल्म पहले दिन सिर्फ 12 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। आज हम आपको फ़िल्म की कुछ कमजोर कड़िया बताने वाले है जो फ़िल्म असफल होने के संकेत देती है। तो चलिए देखते है।
1. कमजोर कहानी
इस फ़िल्म की कहानी करप्शन के विरुद्ध है, जॉन अब्राहम करप्शन के खिलाफ लड़ते दिखाई दे रहे है, इस से पहले अक्षय कुमार की गब्बर इज बैक फ़िल्म आयी थी जो कि करप्शन के खिलाफ थी जिसकी स्टोरी काफी जबरदस्त थी और फील्म भी ब्लॉक बस्टर रही थी। अगर भूतकाल में कोई फ़िल्म आयी हो जिसका जिसका कॉन्सेप्ट हमारी वर्तमान फ़िल्म से मिलता हो तो जाहिर सी बात है कि हम अपनी फिल्म को उस फिल्म से बडिया स्टोरी और यूनिक कॉन्सेप्ट से बनाये ताकि उस पिछली फिल्म से हमारी फ़िल्म कुछ अलग दिखे, यह काम सत्यमेव जयते नही कर सकी।
2. को-स्टार्स
फ़िल्म में 2 एक्ट्रेस है आयेशा शर्मा और अमृत खानविलकर, आयशा अभी अभी नई है और अमृता एक मराठी फिल्म की हिरोइन है इसलिए हो सकता है ऑडियंस को ज्यादा पसंद ना आये।
3. रिलीज़ शेड्यूल
यह फ़िल्म को पहले 8 अप्रेल को रिलीज करने वाले थे लेकिन इसका शेड्यूल बदला गया और इसे 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के दिन रिलीज किया गया और साथ मे अक्षय कुमार की फ़िल्म 'गोल्ड' भी इसी दिन रिलीज हुई जो कि जॉन केलिये पड़कर रूप साबित हुई। गोल्ड ने पहले दिन सत्यमेव जयते से दूगनी यानी कि 24 करोड़ की कमाई कर ली।
4. फ़िल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट
सत्यमेव जयते को कुछ सीन के कारण A-certificate दिया गया तो जाहिर सी बात है कि इस देखने ज्यादा लोग नही जाएंगे।
कुल मिला के यह फ़िल्म एक मसाला ऐक्शन फ़िल्म है, मनोज बाजपेयी की एक्टिंग और जॉन की एकशन देखने जैसी है और इस फ़िल्म को समीक्षकों ने 3 स्टार दिए है।
0 Comments