Recent Posts

इन भाइयों की जोड़ियों ने फिल्मों में दिखाया था अपना दम, 1 नम्बर के दीवाने सबसे ज्यादा

दोस्तों बॉलीवुड में आपने बहुत बार बहुत से अभिनेताओं को फिल्मों में भाई वगेरह का रोल निबाते हुए देखा होगा | लेकीन दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं उन अभिनेताओं की जोकि असल में भाई है और एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं | और दोस्तों आज हम इन अभिनेता भाइयों की जोड़ियों को एक से 5 तक इस सूची में स्थान देंगे | और हम उम्मीद करते हैं की आप भी इसी क्रम से सहमत होंगे |

इन भाइयों की जोड़ियों ने फिल्मों में दिखाया था अपना दम, 1 नम्बर के दीवाने सबसे ज्यादा
Third party image reference
दोस्तों इस सूची में अगर पहले स्थान पर हैं | देओल भाई सनी और बॉबी का | जब यह दोनों भाई एक साथ किसी भी फिल्म में आते हैं तो दर्शकों का उत्साह फिल्म को लेकर चोगुना हो जाता है | इन दोनों की जोड़ी को पसंद करने की सबसे बड़ी वजह यही है की इन दोनों का यही प्यार परदे पर भी दिखता है |

Third party image reference
यह दोनों भाई अभी तक दिल्लगी में एक दुसरे के प्रति दिल की लगी, अपने में अपनापन और यमला पगला दीवाना से दर्शकों को भी यमला पगला और दीवाना क्र चुके हैं | और अब आने वाली 31 तारीख को इन दोनों की आने वाली फिल्म के लिए लोगों के मन में फिर से उत्साह है |

Third party image reference
इस सूची में अगला नाम है अभिनेता सलमान खान और सुहेल खान | दोस्तों सुहेल खान और सलमान खान ने बहुत सी फिल्मों में एक साथ काम किया है | जहाँ मैंने प्यार क्यूँ किया देखकर आपको इनकी जोड़ी से प्यार हो जाएगा | वहीँ गॉड तुस्सी ग्रेट हो में इन दोनों भाइयों की ग्रेट कॉमेडी देखने को मिली |

Third party image reference
वहीँ इन दोनों ने ही वीर आदि फिल्मों में एक साथ यह भी दिखाया है की जब यह दोनों एक साथ स्क्रीन पर आते हैं तो दोनों परदे भी अपना वाही प्यार दिखाने में कामयाब रहते हैं |

Third party image reference
इस सूची में अगला नाम है अभिनेता आमिर खान और उनके भाई फैज़ल खान का | इन दोनों के नाम को इस सूची में सलमान और अरबाज़ से ऊपर स्थान इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि बेशक से इन दोनों ने एक ही फिल्म में साथ में काम किया है लेकिन कहना होगा की इस फिल्म में भी इन दोनों ने कमाल की एक्टिंग की थी | हालाँकि मेला हिट नहीं हुई थी | लेकिन इन दोनों भाइयों की जुगलबंदी जबरदस्त थी |इन दोनों की जोड़ी के साथ भी वही हुआ जो इस फिल्म का मुख्य गाना था मेला दिलों का आता है एक बार् आके चला जाता है | अफ़सोस इन दोनों भाइयों का भी मेला फिर नहीं आया

Third party image reference
इस सूची में अगला नाम है अभिनेता अभिनेता ऋषि कपूर और उनके भाई रंधीर कपूर का | वैसे जवानी के दिनों में तो इन दोंपों भाइयों ने कभी किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया | लेकिन फिल्म हाउसफुल फिल्म के दो संस्करणों में इन दोनों भाइयों की एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया था |

Third party image reference
इस सूची में अगला नाम है अभिनेता सलमान खान और अरबाज़ खान का| वैसे तो इन दोनों को एक साथ कई दमदार रोल दिए गए हैं | लेकिन अगर गर्व फिल्म को छोड़ दे तो इन दोनों भाइयों को फिल्मों में अक्सर एक दुसरे से बैर रखते हुए देखा गया | हालाँकि कहने कपो तो यह दोनों भाई एक ही फिल्म में थे | लेकिन गर्व फिल्म के अलावा इन दोनों के बीच वह भाइयों वाली बात नज़र नहीं आई | इसलिए इन्हें इस सूची में पांचवा स्थान दिया गया है |
तो दोस्तों यह थे वे बॉलीवुड अभिनेता व भाई जिन्होंने फिल्मों में एक साथ आकर दम दिखाय था |

Post a Comment

0 Comments