Recent Posts

शूटिंग के दौरान सन्नाटे से भी श्रद्धा को लगता था डर, अब हॉरर फिल्म का कर रही हैं प्रमोशन



Third party image reference instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में अब बहुत कम समय बचा है ऐसे में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जुट गई है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में श्रद्धा एक्टर राजकुमार राव के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रद्धा ने यह खुलासा किया कि उन्हें काफी डर लगता है। वह शूटिंग के दौरान सन्नाटे से भी डर जाया करती थीं।

Third party image reference instagram
‘स्त्री’ का ट्रेलर जब से जारी हुआ है तब से फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर चुड़ौल है कौन जो गांव के आदमियों को गायब कर रही है। वहीं ट्रेलर में चुड़ैल के रूप में श्रद्धा के ऊपर इशारा किया गया है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने बताया कि वह काफी डरपोक हैं। उन्हें अंधेरे से काफी डर लगता है।

Third party image reference instagram
श्रद्धा ने कहा, ‘मुझे हॉरर फिल्म से बहुत डर लगता है, मैं कभी भी हॉरर फिल्में नहीं देखती हूं। रात को मैं एक छोटा सा बल्ब जलाकर सोती हूं ताकि रूम में पूरी तरह से अंधेरा ना हो’।

Third party image reference instagram
साथ ही श्रद्धा ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी भी कुछ यादें सांझा की उन्होंने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग के लिए मैं और राजकुमार राव पहली बार चंदेरी गए थे। यह एक छोटा शहर है। यहां काफी शांति रहती थी। मैं तो कई बार उस सन्नाटे से ही डर जाया करती थी’। बता दें श्रद्धा को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद है। उनका यकीन है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।

Third party image reference instagram
इस फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है जबकि फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Post a Comment

0 Comments