कादर खान ने बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों-करोड़ो दर्शकों के दिलों में अपनी एक अहम जगह बना रखी है।कादर खान ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया हैं,लेकिन बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता अब अपनी खराब तबियत के चलते फिल्मों में काफी समय से दिखाई नहीं दिया है।आज मैं आपको कादर खान के स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूँ।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आजकल कादर खान न तो घूम फिर सकते है और न ही ठीक से बोल पा रहे हैं।यहां तक कि कादर खान को खाना खाने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।कादर खान की तबियत दिनोंदिन बिगड़ती ही जा रही है।
कादर खान ने हिन्दी सिनेमा में अपनी एक अमिट छाप छोड़ रखी है।कादर खान ने बॉलीवुड को 500 से भी ज्यादा फिल्में दी हैं और फिल्मों में हर प्रकार के रोल निभाये हैं।कादर खान एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेता हैं,जो हर प्रकार के रोल कर पाने में समर्थ थे।आजकल वे अपनी बीमारी के चलते कोई भी काम कर पाने में समर्थ नहीं हैं।
कादर खान की पुरानी और अब की तस्वीर से आप इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि अब कादर खान जिंदगी के किस पड़ाव पर हैं।कादर खान एक अभिनेता होने के साथ-साथ राइटर का भी काम किया करते थे।लेकिन अब कादर खान न तो ठीक से बोल पाते हैं और न ही खाना खा पाते हैं।उनकी जिन्दगी व्हीलचेयर पर सिमट कर रह गयी है।
0 Comments