Recent Posts

अमिताभ नहीं हैं केबीसी के सुपरहिट होने की वजह, ऐसा हम नहीं, वो खुद कह रहे हैं

अमिताभ नहीं हैं केबीसी के सुपरहिट होने की वजह, ऐसा हम नहीं, वो खुद कह रहे हैं

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नये सीज़न की शुरुआत सोनी टीवी पर तीन सितंबर से होने जा रही है। इस शो की लांचिंग के दौरान शो के मास्टर माइंड सिद्धार्थ बसु ने बताया है कि हम इस साल भी लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं। और इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हैं कि इस बार हम कुछ नयी टेक्नोलॉजी लेकर आ रहे हैं, जो देश में शायद पहली बार किसी शो के दौरान दिखाया जायेगा।
यह भी पढ़ें:
साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस बार शो के प्रश्नों को और भी कठिन बनाया गया है। उनका कहना है कि हमने ऐसा इसलिए किया है कि क्योंकि इस बार हमारे प्रतियोगी बन कर कई होनहार लोग आये हुए हैं। इनमें से कुछ तो पीएचडी और कुछ एमए में पढ़ रहे हैं। सो, हमारे लिए भी चैलेंज हैं कि हम ऐसे लोगों के लिए सवाल तैयार करें। शो में हर शुक्रवार सामाजिक बदलाव लाने वाले लोगों को भी शो में शामिल किया जायेगा। शो में फिल्मों के प्रोमोशन को दूर रखा जायेगा।
यह भी पढ़ें:
वहीं बता दें कि शो में बेटे प्रकाश बाबा आमटे और मंदाकिनी आमटे को भी हॉट सीट पर बुलाया गया है। शो के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह नहीं मानते हैं कि इस शो की कामयाबी की वजह वह हैं। वह कहते हैं कि इस शो का कांटेंट और इसके प्रतिभागी इसकी जान हैं। मैं तो ये शो कर लेता हूं और मज़ा तब आता है, जब शो में लोग मुझसे दिल खोल कर बातें करते हैं। फ़िल्मों में ऐसी आज़ादी नहीं मिलती है। वहां तय चीजों में काम करना होता है। यहां आने वाले प्रतिभागी बेहतरीन बातें सीखा जाते हैं। बता दें कि शो की शुरुआत तीन सितंबर से सोनी टीवी पर रात 9 बजे से होगी। अमिताभ की आने वाली फ़िल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही आमिर ख़ान और कटरीना कैफ़ के साथ फ़िल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' में नज़र आने वाले हैं।

Post a Comment

0 Comments