मॉडलिंग इंडस्ट्री में सफलता केवल बॉडी लैंग्वेज से नहीं मिलती, उसके लिए मॉडल का फिगर भी बेहतरीन होना आवश्यक होता है। दुनिया में कई ऐसी मॉडल हुई हैं जिन्होंने इस गलतफेहमी को तोड़ कर खूब सफलता प्राप्त की है। पिछले कुछ सालों में कई ऐसी मॉडल्स देखने को मिली हैं, जो मोटी होने के बाद भी अपनी खूबसूरती से अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं।
आज हम एक ऐसी ही मॉडल की बात करने जा रहे हैं, जो प्लस साइज होने के बाद भी मॉडलिंग इंडस्ट्री में सबसे सफल रही हैं। यहाँ जिकसी बात करा रहे हैं उनका नाम है डेनिस बिडोट.
यूँ तो मॉडल का नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में एक खूबसूरत चेहरा और हॉट फिगर वाली लड़की की कल्पना आ जाती हैं। लेकिन इससे कही अलग कई महिलाओं ने मोटे होने के बाद भी मॉडलिंग में जाकर नाम और पैसा कमाया है।
डेनिस ने मात्र 21 साल की उम्र में ही अपने मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था और वह कुवैत की रहने वाली हैं। डेनिस के लिए उनका सबसे लकी साल, साल 2014 था क्योंकि उस वर्ष वह न्यूयॉर्क फैशन वीक पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गई थीं. इस समय डेनिस कई इंटरनेशनल कंपनियों के साथ काम कर रही हैं, जिससे उनकी कमाई भी करोड़ों में हैं और यह किसी भी प्लस साइज मॉडल के लिए गर्व की बात है.
0 Comments