Recent Posts

इस खूबसूरत हीरोइन ने रैंप पर चलकर जीत लिया सबका दिल, ग्लैमर देखकर लोग बोले जन्नत की परी है


इस खूबसूरत हीरोइन ने रैंप पर चलकर जीत लिया सबका दिल, ग्लैमर देखकर लोग बोले जन्नत की परी है
Third party image reference
NARESH C ZALA: बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन में एक और नाम जुड़ गया है। ये खूबसूरत हीरोइन अपने स्टाइल, सुंदरता और ग्लेमर की वजह से चर्चा में बनी हुई है। इस खूबसूरत हीरोइन और कोई नही पर कियारा आडवाणी है। कियारा आडवाणी ने हाल ही में कुछ फिल्मे की है। वह उतनी सफल नही हो पाई है पर उनकी एक्टिंग और खूबसूरती देखकर लगता है कि वह धीरे धीरे बॉलीवुड में राज करेंगी।

Third party image reference
कियारा आडवाणी को हाल ही में फैशन शो में रैंप पर कैटवॉक करते देखा गया था। उन्होंने क्रीम कलर का बेहद ही स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई थी। और वह जिस तरह से कॉन्फिडेंस से रैंप पर चल रही थी उसे देखकर दर्शक भी खुश हो गए थे।

Third party image reference
कियारा आडवाणी जिस तरह से ग्लैमरस अंदाज से रैंप पर चली वह देखने लायक था। उनके कैटवॉक के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके है। लोग उनकी खूबसूरती देख दीवाने हो गए है। लोगो ने तो यह भी कॉमेंट किये की कियारा जन्नत की परी है।

Third party image reference
कियारा आडवाणी ने कुछ ही फिल्मो में काम किया है। पर उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बना ली है। इस साल कियारा की फिल्म लस्ट स्टोरीज रिलीज हुई थी। जिसमे कियारा आडवाणी को खूब पसंद किया गया था। फैशन शो में जिसने भी कियारा को देखा होगा वह उनका दीवाना बन गया है। अब बॉलीवुड भी कियारा को फिल्मो में लेने से दूर नही रह सकता।

Post a Comment

0 Comments