Recent Posts

करीना की जगह ये एक्ट्रेस होती सैफ अली खान की दूसरी बीवी, सिर्फ इस कारण टूट गया रिश्ता


करीना की जगह ये एक्ट्रेस होती सैफ अली खान की दूसरी बीवी, सिर्फ इस कारण टूट गया रिश्ता
Third party image reference
आज हम सैफ अली खान की जिंदगी में रह चुकी एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी वजह से आज सैफ और करीना एक हो पाए है। करीना से पहले इस एक्ट्रेस के साथ सैफ की प्रेम कहानी चल रही थी। लेकिन सैफ की सिर्फ इस गलती की वजह से टूट गया दोनों का रिश्ता। तो आइये जानते है क्या हुआ था आखिर?

Third party image reference
बॉलीवुड में सैफ, करीना और उनके बेटे तैमूर के चर्चे आये दिनों होते रहते है। लेकिन आज ना करीना होती और ना होते तैमूर, अगर होती ये मॉडल सैफ की जिंदगी में। इस मॉडल का नाम रोजा केटालानो है। रोजा एक स्विस मॉडल है जो इटली में पैदा हुई थी। सैफ और रोजा साथ में इवेंट, पार्टीज और शोज में साथ नज़र आ चुके है। लेकिन फिर ये हुआ रोजा के साथ।

Third party image reference
सैफ ने रोजा से बोला था यह झूठ
रोजा और सैफ की मुलाकात केन्या में एक शो के दौरान हुई। रोजा काम की तलाश में भारत आयी और भारत आकर उन्हें पता चला की सैफ पहले से ही शादी-शुदा है। उन्हें सैफ और अमृता सिंह की शादी-शुदा जिंदगी के बारे में पता चला और साथ ही उनके 2 भी है यह भी पता चला। इसके बाद रोजा का दिल टूट गया और उन्होंने सैफ से दूरिया बना ली। उसके बाद सैफ और करीना की प्रेम कहानी शुरू हो गयी और आज दोनों साथ में अच्छी जिंदगी बिता रहे है।
तो दोस्तों आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे? अपना जवाब कमेंट बॉक्स में जरूर देवे।

Post a Comment

0 Comments