Recent Posts

कमाई के मामले में श्रद्धा कपुर की फिल्म स्त्री ने पछाड़ा इन 6 फिल्मों का रिकॉर्ड

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को ऑडियंस का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है, श्रद्धा ने इस फ़िल्म के साथ कमाल कर दिया है, 3 दिनों में यानी कि पहले वीकेंड तक 31 करोड़ का कारोबार पार चुकी है फ़िल्म, यह फ़िल्म श्रद्धा के करियर को नया मोड़ दे रही है, सिर्फ दो दिनों की कमाई में श्रद्धा ने तोड़े अपनी 6 फिल्मों के रिकॉर्ड।

कमाई के मामले में श्रद्धा कपुर की फिल्म स्त्री ने पछाड़ा इन 6 फिल्मों का रिकॉर्ड
Third party image reference
श्रद्धा कपूर राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने फ्राइडे को 6 करोड़ 82 लाख कमाए, सैटरडे को 10 करोड़ 87 लाख कमाए, और संडे को 13 करोड़ 57 लाख कमाए, मंडे को 9 करोड़ 70 लाख कमाए, और अब तक टोटल 41 करोड़ 97 लाख की कमाई को पार कर चुकी है, लेकिन 2 दिनों के कमाई यानी कि तकरीबन 17 करोड़ कमाई के बाद श्रद्धा ने अपनी फिल्मों के 6 रिकॉर्ड तोड़ दिए है, दरअसल श्रद्धा कपूर ने जिन 6 फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ा है, और यह इनकी ही पिछली 6 फिल्मे है, और यह उनके लाइफ टाइम कलेक्शन के बारे में है, बता दे कि इन फिल्मों में श्रद्धा की तीन पत्ती, लव का दी एंड, गोरी तेरे प्यार में, रॉक ऑन 2, हसीना पारकर नवाब जादे शामिल है।

Third party image reference
साल 2017 में रिलीज हुई हसीना पारकर का लाइफ टाइम कलेक्शन 8 करोड़ 3 लाख रूपय का है, श्रद्धा की डेब्यू फिल्म तीन पत्ती ने 6 करोड़ 70 लाख का बिजनेस किया था, रॉक ऑन टू ने 10 करोड़ 45 लाख रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था, 2013 में आई गोरी तेरे प्यार में 16 करोड़ 32 लाख का बिजनेस कर पाई थी, वहीं पर लव का दी एंड 5 करोड़ 88 लाख के बिजनेस पर सिमटी थी, वहीं पर नवाब जादे की बात की जाए तो उसका लाइफ टाइम कलेक्शन 4 करोड़ 5 लाख रुपये पर था।

Third party image reference
बता दे श्रद्धा कपूर की इस फ़िल्म यानी कि स्त्री ने श्रद्धा कपूर की 6 फिल्मों से आगे जगह बना ली है, सिर्फ 2 दिनों में ही 17 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके, और तीसरे दिन में आते आते 31 करोड़ का कारोबार पार कर चुकी है, वही पर श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस को 430 करोड़ रुपए दिए हैं, जी हा श्रद्धा कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म 3 पत्ती से की थी, साल 2013 में मोहित सूरी की फिल्म Aashiqui 2 में श्रद्धा कपूर को पहचान दिलाई थी, श्रद्धा की फिल्मों की कुल कमाई 430 करोड़ के आसपास है।

Third party image reference
दोस्तो आपकी इस बारे में राय है हमे नीचे कमेंट में जरूर बताएं, अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे लाइक जरुर करें, और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए, और हमारी इसी तरह की नई नई इंटरेस्ट इन पोस्ट पाने के लिए हमें फॉलो करें, ताकि हमारी आने वाले हर लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंच पाए जिस का आनंद ले सके कहीं भी कभी भी।

Post a Comment

0 Comments