आज 15 अगस्त के मौके पर बॉलीवुड ने भी सभी को एक तोहफा दिया है। यह तोहफा है कि एक साथ दो बड़े सुपरस्टार की फिल्में एक अक्षय कुमार की गोल्ड और दूसरी जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते। दोनों आज एक साथ रिलीज हुई हैं और दोनों फिल्म के रिव्यूज़ भी आ चुके हैं। आइए देखते हैं कौन से फिल्म रही है आगे।
दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते को पहले ही सेंसर बोर्ड द्वारा एडल्ट सर्टिफिकेट मिल चुका है। जिसका असर फिल्म पर यह पड़ा कि इसकी आधी ऑडियंस अक्षय की गोल्ड की तरफ चली गई। दूसरी बात यह सामने आई कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग जॉन अब्राहम से ज्यादा है इसीलिए लोग अक्षय की गोल्ड की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते भी कुछ कम नहीं है जितना उत्साह लोगों के बीच अक्षय की गोल्ड को लेकर है उतना ही जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते को लेकर भी है। देखा जाए तो सत्यमेव जयते के साथ काफी नाइंसाफी हुई है एक तो पहले ही इसे एडल्ट सर्टिफिकेट दे दिया गया जिसके कारण 18 साल से कम उम्र के लोग को नहीं देख पा रहे हैं और ऊपर से इसे सिर्फ 45% स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया और बाकी 65% स्क्रीन पर गोल्ड फिल्म का कब्जा है।
दरअसल, अपनी आखिरी फिल्म परमाणु के बाद जॉन अब्राहम भी बॉलीवुड में काफी फेमस हो चुके हैं उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन बिजनेस किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गोल्ड के पक्ष में इतनी सारी चीजें होने के बावजूद भी जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते ज्यादा तारीफ से बटोर रही है, वैसे तो दोनों ही फिल्मों की सीटें हाउसफुल हैं लेकिन जॉन की सत्यमेव जयते की तरफ भीड़ ज्यादा आकर्षित हो रही है। दरअसल, देखा यह गया है कि जिस भी फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा कोई आरोपियों रोक लगाई जाती है उस फिल्म को लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं। ऐसे में जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है और दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी बेहतरीन रिव्यूज़ मिल रहे हैं। अब देखना यह है कि दिन के आखिर में कौनसी फिल्म का कलेक्शन आगे रहता है।
दोनों फिल्मों का कलेक्शन सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो कर लें और अगर हमारी खबर पसंद आई हो तो इसे लाइक भी जरूर कर दें।
0 Comments