बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा का विषय बनती है l इन्हीं अभिनेत्रियों की लिस्ट में काजोल देवगन का नाम भी आता है l एक समय था जब काजोल के नाम से फिल्में चलती थी और इनके पास फिल्मों की कमी नहीं है कि इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर एला के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन वह आए दिन मीडिया के सामने दिख ही जाती है l
हाल ही में बीती रात वह मुंबई के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में दिखी थी l इस मौके पर उन्होंने अजीबोगरीब ड्रेस पहना हुआ था l आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि काले रंग की टाइट पेंट और अजीबोगरीब फैशन सेंस सपना करो वह एक बार फिर से लोगों की आलोचना का शिकार बनी है l इनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है l
काजोल हमेशा अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स का शिकार बनती है l कुछ दिनों पहले ही वह लाल कलर की ड्रेस में एयरपोर्ट पर दिखी थी जिसमें वह बेहद ही बेकार दिख रही थी l अगर हम बात करें इससे पहले कि जो वह अंबानी की पार्टी में बिल्कुल ही बेकार साड़ी में दिखी थी l तब भी इनको ट्रोल किया गया था और एक बार फिर से सुर्खियों में आई है l
फिर भी ऐसा एक बार नहीं है बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इससे पहले भी ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी है l लेकिन इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता l अगर हम बात करें काजोल की आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर एला के बारे में तो यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने जा रही है l
इस फिल्म में शानदार किरदार निभाने वाली है काजोल एक समय था जब काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को बॉलीवुड की राम सीता की जोड़ी कहा जाता था और इनकी हर एक फिल्म के लिए लोग तड़पते थे, लेकिन अब वह समय नहीं रहा है l
दोस्तों, आपको काजोल की फैशन सेंस कैसी लगी ? नीचे कमेंट में हमें बताइए और इस पोस्ट को लाइक कीजिए धन्यवाद l
0 Comments