Recent Posts

अजीबोगरीब कपड़ों में पार्टी में दिखी काजोल, लोगों ने उड़ाया मजाक

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जो हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा का विषय बनती है l इन्हीं अभिनेत्रियों की लिस्ट में काजोल देवगन का नाम भी आता है l एक समय था जब काजोल के नाम से फिल्में चलती थी और इनके पास फिल्मों की कमी नहीं है कि इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर एला के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन वह आए दिन मीडिया के सामने दिख ही जाती है l

अजीबोगरीब कपड़ों में पार्टी में दिखी काजोल, लोगों ने उड़ाया मजाक
Third party image reference
हाल ही में बीती रात वह मुंबई के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में दिखी थी l इस मौके पर उन्होंने अजीबोगरीब ड्रेस पहना हुआ था l आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि काले रंग की टाइट पेंट और अजीबोगरीब फैशन सेंस सपना करो वह एक बार फिर से लोगों की आलोचना का शिकार बनी है l इनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है l
काजोल हमेशा अपने कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स का शिकार बनती है l कुछ दिनों पहले ही वह लाल कलर की ड्रेस में एयरपोर्ट पर दिखी थी जिसमें वह बेहद ही बेकार दिख रही थी l अगर हम बात करें इससे पहले कि जो वह अंबानी की पार्टी में बिल्कुल ही बेकार साड़ी में दिखी थी l तब भी इनको ट्रोल किया गया था और एक बार फिर से सुर्खियों में आई है l

Third party image reference
फिर भी ऐसा एक बार नहीं है बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इससे पहले भी ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी है l लेकिन इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता l अगर हम बात करें काजोल की आने वाली फिल्म हेलीकॉप्टर एला के बारे में तो यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने जा रही है l
इस फिल्म में शानदार किरदार निभाने वाली है काजोल एक समय था जब काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को बॉलीवुड की राम सीता की जोड़ी कहा जाता था और इनकी हर एक फिल्म के लिए लोग तड़पते थे, लेकिन अब वह समय नहीं रहा है l

Third party image reference
दोस्तों, आपको काजोल की फैशन सेंस कैसी लगी ? नीचे कमेंट में हमें बताइए और इस पोस्ट को लाइक कीजिए धन्यवाद l

Post a Comment

0 Comments