कुछ दिन पहले ही जेनेलिया ने अपना 31 वां जन्मदिन मनाया, जेनेलिया ने महज 15 साल की उम्र में एक ऐड में काम किया, जेनेलिया को 21 साल की उम्र में अपनी पहली फ़िल्म मिली, जिसका नाम था 'तुझे मेरी कसम' इस फ़िल्म मे उनके साथ रितेश देशमुख भी थे।
आपको बता दें कि जेनेलिया को घर पर सभी 'जीनू' कहकर बुलाते हैं,जेनेलिया ने 2012 मे अभिनेता रितेश देशमुख के साथ शादी रचाई, शादी के बाद से जेनेलिया बहुत ही कम फ़िल्मों में काम कर रही है, रितेश देशमुख और जेनेलिया के दो प्यारे बच्चे भी जिनका नाम रियान और रायल है।
0 Comments