Recent Posts

कीर्ति का स्वर्णा के ऊपर ऐसा गुस्सा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

 मैं हर दिन आपके लिए धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के साथ साथ अन्य धरावाहिक से संबंधित जानकारी लेकर आता रहता हु। इस बार भी मैं आपके लिए ऐसी जानकारी लाया हु, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।

कीर्ति का स्वर्णा के ऊपर ऐसा गुस्सा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
Third party image reference
धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के घर में नायरा और कार्तिक नाचने का अभ्यास कर रहे है। अनमोल और मानसी के संगीत पर आशी और कार्तिक एक साथ नाचने का अभ्यास कर रहे है। यह सब देख कर नायरा को ईर्ष्या होने लगती है, परंतु कहानी में नया मोड़ आया नायरा किसी गैर मर्द के साथ नाचती है, और नाचते-नाचते कार्तिक के शरीर पर जा गिरती है। दोनों एक दूसरे को बहुत देर तक देखने लगते है, कार्तिक और नायरा गुस्से में एक दूसरे के साथ ही नाचने लगते है।

Third party image reference
कहानी में एक ऐसा मोड़ आया है, की स्वर्णा की दुश्मन नायरा के खिलाफ साज़िश करती है, परंतु कीर्ति को यह सब मालूम पढ़ जाता है। कीर्ति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए स्वर्णा को कहती है, तो आप आशी और कार्तिक की शादी करना चाहती है। फिर स्वर्णा कहती है, यह मत भूलो तुम अपने माँ से बात कर रही हो।

Third party image reference
परंतु कीर्ति अपनी माँ स्वर्णा से कुछ ऐसा कह देती है, जिसके कारण स्वर्णा को बहुत बुरा लगता है। कीर्ति कहती है, आप नहीं हो मेरी माँ और नाही कार्तिक की। आप सिर्फ शुभम की माँ हो, जिसकी मौत का बदला ले रही हो। क्या कीर्ति ने गलत कहा या सही अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में बताए।

Post a Comment

0 Comments