Recent Posts

सलमान खान की 'टाइगर' पर भारी पड़ी संजू, आमिर खान की 'पीके' को भी पछाड़ा



सलमान खान की 'टाइगर' पर भारी पड़ी संजू, आमिर खान की 'पीके' को भी पछाड़ा
Third party image reference
29 जून को रिलीज संजय दत्त की बॉयोपिक फिल्म संजू ने बॉलीवुड मे एक साथ दो बड़ी फिल्मों को पछाड़ कर एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है।
Third party image reference
रणबीर कपूर की बेहतरीन अभिनय से सजी हुई इस फिल्म ने 31वें दिन अपने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 339.75 करोड़ का आंकड़ा पार के सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म टाइगर जिंदा है के लाइफटाइम कलेक्शन 339.16 करोड़ को पार कर दिया है। इस फिल्म को पछाड़ने के बाद संजू बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Third party image reference
लेकिन इसके तुरंत ही बाद आमिर खान की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म पीके के लाइफटाइम कलेक्शन 340.8 करोड़ को भी पार कर दिया है। इसी के रणवीर कपूर की इस फिल्म ने बॉलीवुड के सबसे बड़े रिकार्ड को अपने नाम कर के तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। जबकि इस लिस्ट मे बाहुबली 2, दंगल और संजू फिल्म का नाम शामिल हो गया है।
Third party image reference
वैसे आपको बता दे कि संजू फिल्म का सिनेमाघरों मे पांचवा हफ्ता चल रहा है। इस फिल्म मे रणबीर कपूर के साथ विकी कौशल, परेश रावल और दिया मिर्जा को भी एक अहम रोल मे देखा गया था।

Post a Comment

0 Comments