Recent Posts

गरीबों और भिखारियों से कुछ इस तरह बर्ताव करते है ये करोड़पति बॉलीवुड सितारे, आप भी देखिये

बॉलीवुड में कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है I कई बॉलीवुड कलाकार गरीबों की मदद भी करते है, वही कुछ कलाकार उन्हें बिना देखे आगे बढ़ जाते है I आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि आपके फेवरेट एक्टर्स गरीबों से किस तरह का बर्ताव करते है I
  1. सलमान खान

गरीबों और भिखारियों से कुछ इस तरह बर्ताव करते है ये करोड़पति बॉलीवुड सितारे, आप भी देखिये
google
दोस्तों जैसा की आप जानते है कि सलमान खान हमेशा गरीबों और कमजोर लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते है I जब भी कोई उनसे मदद मांगता है तो वे तुरंत उसकी मदद करते है I
2. जायद खान

google
बॉलीवुड अभिनेता जायद खान भले ही फिल्मों से दूरी बना चुके हो, लेकिन अभी भी वे गरीबों की मदद करने से नहीं चूकते है I
3. शाहरुख़ खान

google
शाहरुख़ खान आज भले ही बहुत बड़े बॉलीवुड स्टार हो लेकिन फिर भी गरीब लोगों के प्रति उनके मन में काफी दया है I हाल ही में जब शाहरुख़ अपनी गाड़ी में बैठ रहे थे, तब एक भिखारी ने उनसे मदद मांगी I शाहरुख़ ने प्यार से उस व्यक्ति के सिर पर हाथ फेरा और उसे कुछ पैसे भी दिए I
4. मलाईका अरोड़ा

google
कुछ दिनों पहले एक बूढी औरत ने मलाईका अरोड़ा से पैसे मांगे थे, लेकिन मलाईका ने उसे नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ गई I सड़क पर मदद मांगने वालों से इस तरह का बर्ताव काफी शर्मनाक है I
5. जान्हवी कपूर

google
हाल ही में जान्हवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज हुई थी I इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी से एक गरीब बच्चे ने खाने के लिए पैसे मांगे, लेकिन जान्हवी बिना उसकी बात सुने आगे बढ़ गई I एक सेलेब्रिटी द्वारा इस तरह का व्यव्हार काफी निंदा योग्य है I
दोस्तों आपको इन बॉलीवुड सितारों का गरीबों से व्यवहार कैसा लगा, हमें कमेन्ट कर के जरुर बताये I 

Post a Comment

0 Comments