Recent Posts

2019 में आएगी ये 10 जबरदस्त फ़िल्में, अभी लिख लीजिये इनके नाम

बॉलीवुड में वैसे तो हर साल दर्जनों फ़िल्में बनती हैं | हर फिल्म का अपना एक रंग और एक अंदाज़ होता है | लेकिन 2018 बॉलीवुड फिल्मों के हिसाब से कुछ ख़ास नहीं रहा | हालांकि हॉलीवुड की इनफिनिटी वॉर' और 'डेडपूल' जैसी फिल्मों ने भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया | अब साल 2018 ख़त्म होने को है | अब बात करते हैं 2019 की | ये साल बॉलीवुड फिल्मों की बाढ़ लेकर आ रहा है | इस साल छोटी-बड़ी फ़िल्में सभी आएँगी लेकिन हम आपको 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपसे बिलकुल भी नहीं छूटनी चाहिए | इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में आपके पूरे साल का मनोरंजन का पैकेज है तो इन फिल्मों का नाम आप अभी लिख लीजिये |
1.सुपर 30

2019 में आएगी ये 10 जबरदस्त फ़िल्में, अभी लिख लीजिये इनके नाम
Third party image reference
दोस्तों काबिल के बाद ऋतिक रोशन इस फिल्म के लिए जबरदस्त तरीके से जुट गए थे और लीक तस्वीरों में उनकी मेहनत साफ़ दिखाई देती है | ये फिल्म 2019 के शुरूआती महीने में रिलीज़ होगी | 25 जनवरी को आप इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पाएंगे | ये फिल्म सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर आधारित है |
2.मेंटल है क्या

Third party image reference
राजकुमार राव के अभिनय से सजी ये फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी | ये फिल्म एक सस्पेंस ड्रामा थ्रिलर है तो सुपर 30 जैसी बायोपिक के बाद ये फिल्म आपको जबरदस्त थ्रिलर का एहसास करवाएगी |
3.बदला

Third party image reference
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक बार फिर से नज़र आ रहे हैं सुजोय घोष की फिल्म 'बदला' में | ये फिल्म रिलीज़ होगी 8 मार्च को |
4.केसरी

Third party image reference
अक्षय कुमार की ये ऐतिहासिक फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी | हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी जारी है लेकिन अक्षय कुमार के फैन्स इस फिल्म को लेका र्बहुत ज्यादा उत्साहित हैं |
5.कलंक

Third party image reference
दोस्तों अप्रेल में आने वाली इस फिल्म में एक नहीं बल्कि कई इतारे होंगे | इस फिल्म की ख़ास बात ये है कि एक अरसे बाद आप संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को फिर से एक साथ देख पायेंगे | इस फिल्म की रिलीज़ डेट है 19 अप्रेल |
6.स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2

Third party image reference
टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त डांस के शौक़ीन दर्शक इस फिल्म को बिलकुल भी नहीं छोड़ने वाले | इस बार टाइगर एक नहीं बल्कि 2 लड़कियों के साथ नज़र आने वाले हैं | ये फिल्म 10 मई को रिलीज़ होगी |
7.भारत

Third party image reference
और अब बात करते हैं सलमान खान की फिल्म 'भारत' की | ये फिल्म जून में रिलीज़ होगी हालांकि अभी तक इसकी डेट तय नहीं की गई है | इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास अज़फ़र कर रहे हैं | इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा भी होने वाली थी लेकिन अब वो फिल्म से बाहर हैं |
8.ब्रम्हास्त्र

Third party image reference
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होगी | इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नज़र आने वाले हैं | फिल्म का निर्देशन यान मुखर्जी कर रहे हैं |
9.हाउसफुल 4

Third party image reference
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की कॉमेडी सीरीज 'हाउसफुल' की चौथी फिल्म 'हाउसफुल-4' 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगी | इस बार फिल्म में बॉबी देओल भी हैं |
10.पानीपत

Third party image reference
दोस्तों केसरी के बाद एक बार फिर से ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' में नज़र आने वाले हैं संजय दत्त और अर्जुन कपूर | इस फिल्म में कृति सनन भी नज़र आने वाली हैं | ये फिल्म साल के अंत में यानी कि 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी |
तो दोस्तों ये हैं साल 2019 में आने वाली 10 जबरदस्त फ़िल्में | ये फ़िल्में इसलिए इस लिस्ट में हैं क्योंकि ये एक दुसरे से अलग हैं | कोई कॉमेडी है तो कोई थ्रिलर | कोई ऐतिहासिक तो कोई ड्रामा | इन फिल्मों के नाम आपको रट लेने चाहिए ताकि आप 2019 में अपना भरपूर मनोरन्जन कर सकें |

Post a Comment

0 Comments