बॉलीवुड बॉक्स आफिस का सौ सालों से भी पुराना इतिहास रहा है। और हर दशक में कई सुपरस्टार्स भी हुए है। तो चलिए देखते है, इस दशक के हर साल की टॉप 5 फिल्मे कौनसी है। अगर किसी भी फ़िल्म के बारे में आप के मन मे कोई शंका है तो आप हमसे जरूर कमेंट कर पूछ सकते है। हर शंका का हम जवाब देंगे।
दिल
इस साल की यह सबसे ज्यादा बिजनेस करनेवाली फ़िल्म मानी जाती है। दूसरे नंबर पर सनी देओल की फ़िल्म घायल है। तीसरे और चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन जी की फिल्मे है। वही पांचवे नंबर पर अनिल कपूर जी की फ़िल्म किशन कन्हैया है। तो आप को इन मे से कौनसी फ़िल्म सब से अच्छी लगी?
साजन
इस साल की सबसे बड़ी फिल्म रही संजय दत्त और सलमान खान की फ़िल्म साजन। वही दूसरे नंबर पर अमिताभ जी की फ़िल्म हम रही थी। तीसरे नंबर सौदागर, तो चौथे नंबर पर अजय देवगन की फ़िल्म फूल और कांटे रही थी। संजय दत्त की ही फ़िल्म सड़क इस साल नंबर पांच पर रही थी। तो आपकी फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
बेटा
धक धक का यह साल रहा था। इस साल माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फ़िल्म बेटा साल की टॉप फ़िल्म रही। वही शाहरुख की फ़िल्म दीवाना दूसरे नंबर पर थी। अमिताभ की फ़िल्म खुदा गवाह तीसरे और गोविंदा की फ़िल्म शोला और शबनम चौथे नंबर पर रही तो आपकी फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
आंखे
गोविंदा की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक फ़िल्म आंखे इस साल की सबसे कामयाब फ़िल्म रही। वही दूसरे नंबर पर संजय दत्त की खलनायक फ़िल्म थी। तीसरे नंबर पर डर फ़िल्म थी। चौथे नंबर पर शाहरुख खान की बाजीगर फ़िल्म रही। वही पांचवे नंबर पर नाना पाटेकर और राजकुमार की फ़िल्म तिरंगा थी। तो इन मे से आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
हम आप के है कौन
इस साल नंबर वन पर रही फिल्म हम आप के है कौन। वही दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फ़िल्म मोहरा रही। तीसरे नंबर पर नाना पाटेकर की क्रांतिवीर तो चौथे नंबर पर गोविंदा की फ़िल्म राजा बाबू रही। पांचवे स्थान पर अक्षय कुमार की फ़िल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी थी। तो आप को इनमे से कौनसी फ़िल्म सबसे अच्छी लगी है?
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
इस साल की टॉप फ़िल्म शाहरुख की डीडीएलजे रही। वही दूसरे नंबर पर करण अर्जुन फ़िल्म रही। तीसरे नंबर पर माधुरी दीक्षित और संजय कपूर की फ़िल्म राजा थी। चौथे नंबर पर आमिर की फ़िल्म रंगीला रही। वही पांचवे नंबर पर बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात थी। तो आप को इनमे से कौनसी फ़िल्म सबसे अच्छी लगती है?
राजा हिंदुस्तानी
आमिर का टॉप रिकार्ड से काफी पुराना रिश्ता रहा है। इस साल टॉप पर आमिर की फ़िल्म राजा हिंदुस्तानी रही। वही दूसरे स्थान पर नाना पाटेकर की फ़िल्म अग्निसाक्षी थी। तीसरे नंबर पर जीत, चौथे स्थान पर घातक और पांचवे स्थान पर अक्षय की फ़िल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी रही। तो इन मे से आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
बॉर्डर
इस साल टॉप पर रही सनी देओल की फ़िल्म बॉर्डर, दूसरे नंबर पर किंग खान की दिल तो पागल है थी। तीसरे नंबर पर अजय देवगन की फ़िल्म इश्क रही। वही चौथे नंबर पर शाहरुख खान की फ़िल्म परदेस तो पांचवे नंबर पर जिद्दी। तो आप को इन मे से कौनसी फिल्मे सबसे अच्छी लगती है?
कुछ कुछ होता है
इस साल की नंबर वन फ़िल्म रही किंग खान की फ़िल्म कुछ कुछ होता है। वही दूसरे नंबर पर अजय की फ़िल्म प्यार तो होना ही था रही। तीसरे नंबर पर बॉबी की सोल्जर तो चौथे नंबर पर बड़े मिया छोटे मिया यह फ़िल्म थी। पांचवे स्थान पर रही फिल्म प्यार किया तो डरना क्या। तो इनमे से आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
हम साथ साथ है
सलमान खान की फ़िल्म हम साथ साथ है इस साल नंबर वन पर रही है। वही दूसरे नंबर पर बीवी नंबर वन, तीसरे नंबर पर हम दिल दे चुके सनम यह फिल्मे रही। चौथे नंबर ताल फ़िल्म थी। तो पांचवे नंबर पर आमिर की फ़िल्म सरफरोश रही। तो इनमे से आप की फेवरेट फिल्मे कौनसी है?
स्त्रोत
दोस्तो यह जानकारी बॉलीवुड की ट्रेड साइट मूवीज से ली गई है। जिसमे हमने कोई भी बदलाव या सुधार नही किए गए है। अगर आप को दी गई जानकारी में से किसी भी फ़िल्म से संबंधित कोई भी शंका है तो आप हमसे पूछ सकते है।
0 Comments