Recent Posts

1980 से 1989 तक हर साल की टॉप 3 फिल्मे, किस अभिनेता को कहेंगे दशक का शहंशाह?

दोस्तो अस्सी के दशक से मनोरंजन का बिजनेस बढ़ना शुरू हुवा था। इसी दौर में सिनेमा ने अपनी पहुंच छोटे शहरों में बनाना शुरू किया था। और इसी दौर से सिनेमा एक सफल बिजनेस के रूप में भारत मे स्थापित हो गया था। इस दौर की हर फिल्म फ़िल्म फैन के लिए यादगार है। लेकिन सफलता का सबसे आसान मीटर होता है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो इस दशक में हर साल कौनसी फिल्मे रही सफल? चलिए देखते है।
कुर्बानी

1980 से 1989 तक हर साल की टॉप 3 फिल्मे, किस अभिनेता को कहेंगे दशक का शहंशाह?
Third party image reference
विनोद खन्ना जी की फ़िल्म कुर्बानी इस साल की सबसे सफल फ़िल्म रही है। इस फ़िल्म बे बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ का बिजनेस किया था। वही दूसरे नंबर पर रही जितेंद्र जी की फ़िल्म आशा, तो तीसरे नंबर पर थी अमिताभ और धर्मेंद्र की सुपरहिट जोड़ी की फ़िल्म राम बलराम। तो इन मे से आप की पसंदीदा फ़िल्म कौनसी है?
क्रांति

Third party image reference
मनोज कुमार जी की यह फ़िल्म आज भी उतनी ही लोकप्रिय है, इसके गाने आज भी बजते है। इस साल यह फ़िल्म नंबर वन रही। वही दूसरे नंबर पर रही अमिताभ की फ़िल्म नसीब। तो तीसरे नंबर पर रही जितेंद्र की फ़िल्म मेरी आवाज सुनो। यह तीनों ही फिल्मे लाजवाब है, आप का क्या कहना है?
विधाता

Third party image reference
इस साल नंबर वन पर रही सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म विधाता। वही दूसरे नंबर पर रही ऋषि कपूर की म्यूजिकल हिट प्रेम रोग। इस फ़िल्म के गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय है। तीसरे नंबर पर रही अमिताभ की फ़िल्म नमक हलाल। तो इस मे से आपकी फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
कुली

Third party image reference
अमिताभ बच्चन जी जिस फ़िल्म की शूटिंग के वक्त गंभीर रूप से जख्मी हुए थे वह फ़िल्म कुली इस साल की टॉप फ़िल्म रही। वही दूसरे नंबर पर रही सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब। तो तीसरे नंबर पर रही जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरो। तो इस साल ने दो सुपरस्टार बॉलीवुड को दिए है। आपका क्या कहना है?
तोहफा

Third party image reference
इस साल की नंबर वन फ़िल्म रही जितेंद्र की फ़िल्म तोहफा। वही दूसरे नंबर पर रही राजेश खन्ना और जितेंद्र की फ़िल्म मकसद। वही तीसरे स्थान पर थी अमिताभ जी की सुपरहिट फिल्म शराबी। यह तीनों फिल्मे लाजवाब थी। इस मे से आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
राम तेरी गंगा मैली

Third party image reference
इस साल नंबर वन पर रही शो मैन के नाम से मशहूर राज कपूर जी की फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली। वही दूसरे स्थान पर रही अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह कि फिल्म मर्द। तो तीसरे स्थान पर रही मिथुन दादा की फ़िल्म प्यार झुकता नही। यह तीनों ही फिल्मे माइलस्टोन कही जाती है। इसमें से आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
कर्मा

Third party image reference
कर्मा इस दशक की यह दूसरी देशभक्ति आधारित फिल्म रही जिसने साल की सबसे बड़ी फिल्म होने का मकाम हासिल किया। यह एक म्यूजिकल हिट रही जिसके गाने आज भी बड़े जोर शोर से लोकप्रिय है। दूसरे नंबर पर रही फ़िल्म नगीना। वही तीसरे नंबर पर थी फ़िल्म आखरी रास्ता। तो इनमे से कौनसी फ़िल्म आप की फेवरेट है?
हुकूमत

Third party image reference
इस साल की सबसे बड़ी फिल्म रही धर्मेंद्र की सुपरहिट फ़िल्म हुकूमत। वही दुसरे नंबर पर रही अनिल कपूर की फ़िल्म मिस्टर इंडिया। वही तीसरे नंबर पर रही खुदगर्ज। तो इन मे से आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?
तेजाब

Third party image reference
अनिल कपूर की फ़िल्म ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बिजनेस किया था। दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन की फ़िल्म शहंशाह रही। तो तीसरे नंबर पर थी फ़िल्म पाप की दुनिया। तो इस साल की आप की फेवरेट फ़िल्म कौनसी रही?
मैने प्यार किया

Third party image reference
इस साल अपने डेब्यू से ही साल के बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन रहे सलमान खान। इनकी फ़िल्म मैनेप प्यार किया साल की सबसे बड़ी फिल्म रही। वही दुसरे नंबर पर रही अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फ़िल्म राम लखन। वही तीसरे नंबर पर रही त्रिदेव। तो इस साल की आपकी फेवरेट फ़िल्म कौनसी है?

Post a Comment

0 Comments