खास बातें
- शाहिद कपूर ने बेटे का नाम रखा
- ट्वीट करके दी जानकरी
- Zain kapoor का ये है मतलब
नन्हे मेहमान से मिलने पहुंचे पापा शाहिद कपूर और बहन मीशा, सोनम कपूर ने दिया प्यारा मैसेज
शाहिद कपूर ने शुक्रवार की दोपहर को ट्वीट करके जानकारी देते हुए लिखा, 'जैन कपूर आ गए हैं और हमारा परिवार पूरा हो गया है. जिन्होंने भी बधाई और आशीर्वाद दिया है उन सभी को मेरी तरफ से शुक्रिया. हम सभी बेहद खुश हैं. सभी को प्यार.' बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार किड्स (Star Kids) में शामिल हुए नन्हे मेहमान से उनके पापा शाहिद कपूर और बड़ी बहन मीशा (Misha) गुरुवार की शाम को मुंबई के अस्पताल मिलने पहुंचे.
Zain Kapoor is here and we feel complete. Thank you for all the wishes and blessings. We are overjoyed and so grateful. Love to all.— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 7, 2018
Dus Ka Dum: रानी मुखर्जी ने तय कर दी शाहरुख के बेटे अबराम और सलमान की बिटिया की शादी- देखें Video
5 सितंबर को देर रात शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने बेटे को जन्म दिया. उसके बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी स्टार्स ने शाहिद कपूर समेत उनके परिवार को बधाई दिया. ज्यादातर सेलेब्स ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से उन्हें बधाई दी.
बता दें, शाहिद और मीरा की दो साल पहले हुई बेटी मीशा के बाद अब दूसरा बेटा जन्म हुआ है. इस कपल ने साल 2015 में शादी रचाई थी. शाहिद या उनके परिवार ने न्यू बॉर्न बेबी की अभी तक कोई भी तस्वीर अपडेट नहीं की.
0 Comments