भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के कुछ दिन बाद एशिया कप 2018 का आगाज होगा। इस एशियाई टूर्नामेंट का उदघाटन और पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।
आज के लेख में हम बात कर रहे हैं भारत पाकिस्तान के मैच की, जिसमें भारत की टीम पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराने के लिए कम से कम 5 तूफानी बल्लेबाज़ों को खिलाकर पाकिस्तान को धूल चटा सकती है।
एशिया कप के मैचों के कार्यक्रम:-
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं एशिया के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें टीम में इस बार भारत के कई दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी शामिल किया गया है और वहीं दूसरी तरफ रन मशीन विराट कोहली को पूरे टूर्नामेंट में आराम दिया गया है। ऐसे में 19 सितम्बर को भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लेने लिए भारत पहले ही मैच में सबसे ज्यादा तूफानी बल्लेबाज खिलाएगा।
पाकिस्तान को पहले ही मैच में धूल चट सकते हैं भारत के यह पांच तूफानी बल्लेबाज:-
19 सितंबर को खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के बीच में भारत की तरफ से एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 5 तूफानी बल्लेबाजी खेलत हुए नजर आ सकते हैं। जो कि हर कोई बल्लेबाज पहली ही गेंद से पाकिस्तान पर हावी हो सकता है। जिसमें सबसे पहले खुद कप्तान रोहित शर्मा कहता है जो कि एक तूफानी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और उसके बाद शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू और हार्दिक पांड्या जैसे तूफानी बल्लेबाज पाकिस्तान को पहले ही मैच में धूल चटाने की क्षमता रखते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं इन पांच तूफानी बल्लेबाजों के साथ भारत की संभावित इलेवन पर
भारत की संभावित इलेवन:-
टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
0 Comments