Recent Posts

BREAKING: रामविलास पासवान को हाजीपुर के महनार में दिखाया काला झंडा, गये थे मंदिर के उद्घाटन में

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान को हाजीपुर के महनार में लोगों ने काला झंडा दिखाया है. वे लोग गरीब सवर्णों के लिए भी आरक्षण की मांग कर रहे थे. शुक्रवार को अचानक हुए इस वाकये के बाद पुलिस चौकस हो गयी और किसी तरह की कोई बड़ी बात नहीं हुई. वहीं हाजीपुर की सभा में केंद्रीय मंत्री पासवान ने सवर्णों को आरक्षण देने की मांग को सही ठहराया.

बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शुक्रवार को हाजीपुर के महनार गये हुए थे. उन्हें महनार में गणिनाथ बाबा के मंदिर का उद्घाटन करना था. इसी दौरान महनार से लगभग 5 किलोमीटर दूर हसनपुर में कुछ लोग काला झंडा लेकर अचानक से सामने आ गए. लोगों ने केंद्रीय मंत्री पासवान को काला झंडा दिखाया. हालांकि पुलिस के चौकस होते ही काला झंडा दिखानेवाले लोग चले गये.

इधर महनार में गणिनाथ बाबा के मंदिर के उद्घाटन के बाद उन्होंने लोगों से बातें कीं. साथ ही मंदिर को अपने फंड से 30 लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही हाजीपुर में आयोजित सभा में रामविलास पासवान ने कहा कि वे अगड़ी जाति के ग़रीबों के आरक्षण का समर्थन करते हैं.

उन्होंने कहा कि गरीब सवर्णों को भी 15 परसेंट आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 29 साल में पीएम नरेंद्र मोदी से पहले 7 प्रधानमंत्री हुए, लेकिन किसी ने भी दलित एक्ट पर सवाल नहीं उठाया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद भी एसएसी/एसटी के खिलाफ फैसला लिया. गौरतलब है कि इससे पहले मोकामा में भी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को काला झंडा दिखाया गया था.

Post a Comment

0 Comments