Recent Posts

दाढ़ी को कलर ना करें तो नज़र आता है इन बॉलीवुड सितारों का बुढ़ापा

बॉलीवुड के आज के दौर में जितने भी बड़े सुपरस्टार है वो आज के जमाने के अभिनेताओं से उम्र में काफी बड़े है| मगर इन अभिनेताओं ने उम्र को पछाड़ते हुए बॉलीवुड पर आज भी अपना सिक्का जमाये रखा है| अपने बालों को काला कर ये अभिनेता कैमरे के सामने अभिनय कर फिल्म पूरी कर लेते है और मेकअप भी इनका भरपूर साथ देता है|

दाढ़ी को कलर ना करें तो नज़र आता है इन बॉलीवुड सितारों का बुढ़ापा
Third party image reference
जब भी इन्हें कोई ऐसा रोल मिलता है जिसमे इन्हें दाढ़ी और मूछ रखनी होती है तो वे दाढ़ी-मूछ को कलर करके स्क्रीन पर दिखाई देते है| लेकिन अगर इनकी यही दाढ़ी-मूछ कलर ना की जाए तो इनकी उम्र का पता चल ही जाता है, लेकिन सफ़ेद दाढ़ी-मूछ में अब भी उतने ही हैंडसम दिखाई देते है| तो चलिए देखते है कौन से है वो अभिनेता और कैसे दिखाई देते है|

Third party image reference

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सबसे फुर्तीले अभिनेताओं में आज भी अक्षय कुमार का नाम लिया जाता है| ५० साल के इस अभिनेता ने तो अपनी सफ़ेद दाढ़ी के साथ भी फिल्मों में काम भी किया है| लेकिन दिखने में आज भी किसी से कम नहीं है|

Third party image reference

Third party image reference

शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान कहलाये जाने वाले ५२ साल के शाहरुख़ खान ज्यादातर फिल्मों में दाढ़ी-मूछ नहीं रखते है और अगर रखते है तो उन्हें काला करके ही कैमरे के सामने आना पड़ता है|

Third party image reference

Third party image reference

अजय देवगन

दोस्तों इनकी उम्र तो जैसे थम ही गयी हो, ये आज भी उतने ही हैंडसम नज़र आते है| ४९ साल के होने के बावजूद भी सफ़ेद दाढ़ी का इनके लुक पर कुछ खासा प्रभाव नहीं दिखाई देता|

Third party image reference

Third party image reference

सनी देओल

६१ साल के हो चुके सनी देओल आज भी उतने ही ताकतवर रोल निभाने में सक्षम है जितना वो पहले किया करते थे| लेकिन अगर दाढ़ी को कलर ना करें तो इन्हें देखकर कोई भी इनकी ताकत का अंदाज़ा लगाने में कंफ्यूज जरूर हो जाएगा|

Third party image reference

Third party image reference

सलमान खान

अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान ये सलमान खान का असली नाम है और उम्र ५२ साल, मगर आज भी लड़कियों से लेकर देश की युवा पीढ़ी इनकी दीवानी है| लेकिन इन्हें अगर कोई सफ़ेद दाढ़ी में देख ले तो शायद ख्याल बदल सकता है|

Third party image reference

Third party image reference

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट का खिताब रखने वाले आमिर खान अब ५३ साल के है| हाल ही में फिल्म दंगल में बिना मेकअप और बिना दाढ़ी को कलर किये रूप में हमने इन्हें स्क्रीन पर देखा है|

Third party image reference

Third party image reference

अनिल कपूर

६१ वर्षीय अनिल के बारे में बॉलीवुड के सारे लोग कहते है कि इनकी उम्र बढ़ने की जगह घटती जा रही है| कल से आज तक इनके जैसा हैंडसम अभिनेता सिर्फ एक ही है जिनका नाम जीतेन्द्र है| बाल और दाढ़ी को कलर ना करें तो ये ऐसे दिखाई देते है|

Third party image reference

Third party image reference

सैफ अली खान

सारा अली खान के पिता सैफ अली खान अब ४८ साल के है, मगर बॉलीवुड में टीके रहने के लिए इन्हें भी दाढ़ी कलर करनी ही पड़ती है| आपको पता ही होगा की इनकी बेटी भी अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी है|

Third party image reference

Third party image reference

ऋतिक रोशन

४४ साल के ऋतिक रोशन बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान रखते है| इनकी छवि एक सुपर हीरो की है| लेकिन अगर ये अपनी दाढ़ी को कलर ना करें तो सुपर हीरो थोड़ा बूढ़ा जरूर नज़र आता है|

Third party image reference

Third party image reference

अभिषेक बच्चन

४२ साल के अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह बॉलीवुड में कामयाबी हासिल नहीं कर पाये| पिछले दो सालों से इन्होंने कोई फिल्म भी साइन नहीं की है| इनकी भी दाढ़ी अब सफ़ेद हो चुकी है| लाज़मी है अब फिल्मों के चयन के बारे में भी सोचेंगे जरूर|

Third party image reference
दोस्तों, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया शेयर जरूर करे और कमेंट बॉक्स में बताये की आपको इनमे से कौन सा अभिनेता इन उम्र में भी पसंद है|

Post a Comment

0 Comments