हाल ही में कलर्स पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक 'सिलसिला बदलते रिश्तो का' TRP की लिस्ट को छूने ही वाला था की सोशल मीडिया पर इस धारावाहिक को लेकर कई पोस्ट वायरल हुई है। जिसमें दर्शको द्वारा इस धारावाहिक को ऑफ एयर करने की मांग की जा रही है।
दरअसल दर्शकों का कहना है कि, इस धारावाहिक में रिश्तो को गलत दृष्टि से प्रदर्शित किया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों में रिश्तों को लेकर गलत भावना पैदा हो सकती है। बता दें कि, शक्ति अरोरा और अदिति शर्मा पति पत्नी है और दृष्टि धामी अदिति की दोस्त होती है। शक्ति अरोरा शादीशुदा हो कर भी अपने पत्नी की फ्रेंड नंदनी के साथ अफेयर करते है नंदनी भी अपनी फ्रेंड को धोखा दे रही है।
सिलसिला बदलते रिश्तों का धारावाहिक में शक्ति अरोरा,दृष्टि धामी,अभिनव शुक्ला और अदिती शर्मा मुख्य भूमिका में है। इस धारावाहिक को लेकर कई दर्शक ऐसा मानते है की इसमें दिखाई गई कहानी से समाज पर गलत असर पद रहा है।
अब ये विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है इसी लिए मेकर्स ने इस धारावाहिक को लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की सोच रहे है। सूत्रों ने मुताबिक इस धारावाहिक की कहानी में हमें जल्द ही कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
0 Comments